कन्नौज:बच्चों को दी गई निशुल्क लैव टेक्नीशियन शिक्षा

बच्चों को दी गई निशुल्क लैव टेक्नीशियन शिक्षा

✍️ प्रशांत कुमार त्रिवेदी
👉कन्नौज। सौरिख में एम ग्लोबल व इन्टेल पैथ लैब्स द्वारा 300 बच्चों को निशुल्क लैब तकनीशियन कोर्स व लैब का इन्टेल पैथ लैब्स एडवाइजरी बोर्ड चेयरमैन डॉ एस खान व एम ग्लोबल जनरल सेक्रेटरी इन्टेल पैथ लैब्स एडवाइजरी बोर्ड मेम्बर मजहर हसन खान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। मजहर हसन खान ने छात्र छात्राओं को बताया कि संस्थान लगभग तीन सौ बच्चों को अल्पसंख्यक वर्ग के मुस्लिम सिख ईसाई बौद्ध पारसी जैन समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर गरीब युवाओं को रोजगार बनाने के उद्देश्य से निशुल्क लैब तकनीशियन कोर्स कराया जा रहा है। इसके बाद सीखे हुए बच्चों को संस्था द्वारा लैब्स खुलवाकर रोजगार भी दिया जायेगा।
डॉ एस खान ने बताया कि संस्था द्वारा कई जगहों पर युवाओं को निशुल्क लैब तकनीशियन कोर्स कराया जा रहा है । जिसमें सौरिख का प्रशिक्षण सेंटर मुख्य है। डॉ एस खान व मजहर हसन खान का उवैश अली सेन्टर मैनेजर, टीचर स्टाफ जुनैद आलम, गोपाल अवस्थी, अंकित विश्वकर्मा, फरमान अहमद ने फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। शुभारंभ के मौके पर डाॅ एस एम खालिद, फरहान मुशर्रफ प्रधान कबीरपुर, रूबैदुल अली, मेराज अली, कमाल खान आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष की शिकायत पर दुकान को किया गया सीज

Fri Oct 15 , 2021
भारतीय किसान यूनियन किसान के जिला अध्यक्ष की शिकायत पर दुकान को किया गया सीज ✍️प्रशांत, कुमार त्रिवेदीकन्नौज । विगत कई दिनों से किसान खाद की किल्लत से परेशान है अब जबकि सहकारी समितियों में खाद का स्टॉक समाप्त हो जाने से निजी खाद के दुकानों पर किसानों का शोषण […]

You May Like

advertisement