दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : श्री शिव पार्वती आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट रजि. द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया । चिकित्सा शिविर में डॉ0 अनुराग मिश्रा, डॉ 0 मृदुल मोहन चौहान, डॉ 0 गोरव मिश्रा , ने मरीजों का विद्ववत चेकअप किया तथा निशुल्क दवाइयां का वितरण किया। सिविर में लगभग 75 मरीज ने अपना चेक अप कराया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन वार्ड नंबर 19 के पार्षद श्री अरव सिंह यादव, ट्रस्ट संरक्षक निर्मला चौहान ने किया, ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी द्वारा निर्णय लिया गया कि गरीबों के लिए धमार्थ चिकित्सा में उपरोक्त डॉक्टरों द्वारा सुबह 11से 12 तक प्रतिदिन नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरण की जाएगी। श्री शिव पार्वती आध्यात्मिक सेवा ट्रस्ट के संस्थापक- इन्द्रभान सक्सेना, अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, सचिन जितेंद्र कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष श्रीमती ज्योति सक्सेना, ट्रस्ट संरक्षक श्रीमती निर्मला चौहान, संरक्षक श्रीमती सरल सक्सेना ,उपाध्यक्ष श्रीमती संध्या सक्सेना, संगठन मंत्री श्रीमती शशि कश्यप, संगठन मंत्री राजेश्वरी गंगवार , चिकित्सा प्रकोष्ठ की सहयोगी श्रीमती चंद्रकाली, श्रीमती उमा विश्वकर्मा, आदि उपस्थित रहे।