वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
करीब 2 सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई।
कुरुक्षेत्र, 21 नवम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में रेड क्रॉस प्रकोष्ठ द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सी.एस.सी. बारना की टीम के द्वारा दंत रोग, बी.पी., शुगर, एच.बी. आदि की मुफ्त में जांच की गई। डेंटल सर्जन संजीव कुमार, नीरज शर्मा एवं उनकी टीम ने इस अवसर पर लगभग 2 सौ लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। जिसमें शिक्षक वर्ग, गैर शिक्षक वर्ग, ग्राम लोहार माजरा के निवासी तथा छात्राएं मौजूद रही। इस अवसर पर प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने कहा कि इस प्रकार के शिविर से हम सभी को बहुत लाभ पहुंचता है। हम अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहते हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है। आज हम सभी को अपने स्वास्थ्य का बहुत ध्यान रखना है। हमें समय-समय पर अपने शरीर की जांच करवाते रहना चाहिए। इस प्रकार के शिविर से हमें महाविद्यालय के प्रांगण में ही स्वास्थ्य जांच परीक्षण का अवसर प्राप्त होता है, हमें अस्पतालों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उन्होंने रेड क्रॉस प्रकोष्ठ की संयोजिका डा. सुनीता शर्मा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर डा. अनिता शर्मा, डा. सुनीता रानी, डा. प्रीति शर्मा अमरजीत कोर, अंजू सैनी इत्यादि भी मौजूद रही।
मुफ्त चिकित्सा शिविर के अवसर पर स्वास्थ्य जांच करवाते हुए।