बिहार अररिया: सिबतेन मेमोरियल कैरियर गाईड एकेडमी के तरफ से हुआ फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

सिबतेन मेमोरियल कैरियर गाईड एकेडमी के तरफ से हुआ फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन

अररिया
रविवार को सिबतेन मेमोरियल कैरियर गाइड एकेडमी ,जब्बार नगर, दियागंज नएच 57 स्थित स्कूल परिसर में फ्री मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ। कयाम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अररिया के सौजन्य से फ्री मेगा मेडिकल ( हेल्थ जांच ) कैंप का आयोजन जिला मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर दूर अररिया सदर प्रखंड स्थित सिबतेन मेमोरियल कैरियर गाइड एकेडमी, जब्बार नगर,दियागांज एनएच 57 स्थित स्कूल परिसर में आयोजित हुआ । जिसमे सैंकड़ों लोगों द्वारा क्यांम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट अररिया द्वारा संचालित फ्री मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप का लाभ उठाए। आस पास के लोगों ने संचालित फ्री मेगा मेडिकल जांच कैंप में जाकर अपनी अपनी सेहत से संबंधित विभिन प्रकार की जांच किए। इस फ्री मेगा मेडिकल कैंप में सिबतेन मेमोरियल कैरियर गाइड एसेडमी की तरफ से कई आवश्यक जांच भी निशुल्क किया गया। जैसे ईसीजी, बीपी , खून जांच, मधुमेह आदि की जांच कर चिकित्सक द्वारा चिकित्सकीय सलाह देते हुए दवाइयां भी वितरीत की गई । इस फ्री मेगा मेडिकल कैंप में रोगियों को चेकअप कर उन्हें आवश्यक दवाई व सलाह भी दी गई । फ्री मेगा मेडिकल कैंप में रोगियों का शुगर,खून जांच, ईसीजी, बीपी, बच्चे का वजन आदि चेकअप किया गया । वही इस फ्री मेडिकल कैंप में कई विशेषज्ञ चिकित्सक व तकनीशियन आदि भी मौजूद रहें। mauke par Uday Mishra bhi maujood they .इस बाबत मैनेजिंग डायरेक्टर सह सिबतेन मेमोरियल कैरियर गाइड एकेडमी के प्रिंसिपल सूफियान अहमद ने बताया कि यूं तो मरहूम सिबतेन अहमद का सपना था की हर वर्ष स्कूल प्रांगण में बड़े पैमाने (स्केल) पर फ्री मेडिकल कैंप लगा कर मुफ्त में लोगों को सुवास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाई मुफ्त में वितरित की जाती,लेकिन अब तो वो (सिबतेन अहमद ) इस दुनिया में नहीं रहे, इसलिए उनके संकल्प व सपना को हम बड़ा तो नहीं किए, लेकिन एक छोटे स्केल पर ही, लोगों के लिए फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन हुआ,जिसमे करीब दो सौ तीस लोगों का स्वास्थ्य जांच हुआ । सूफियान अहमद ने बताया कि स्कूल परिसर में फ्री मेगा मेडिकल कैंप हर वर्ष उनके ( सिबतेन अहमद ) याद में लगता रहेगा । वहीं क्याम एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के चेयरमैन प्रो रकीब अहमद साहब ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि स्व सिबतेन अहमद के लिए दुआ कर दें,,,,,, बताते चलें कि कैरियर गाइड एकेडमी के निदेशक सह प्राचार्य का बीते साल तीन अक्टूबर को एक हादसे के शिकार हो गए थे और वे अल्लाह को प्यारे होगए। अल्लाह उनकी बाल बाल मगफिरत करे और जन्नतुल फिरदोश में जगह का मामला अता करे आमीन,,,, शुम्मा आमीन।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार पूणिया: पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा " सर " ने अंडर 11 शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग का प्रतियोगिता का उद्घाटन पनोरमा इंडोर हॉल में किये

Sun Oct 1 , 2023
पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ” सर ” ने अंडर 11 शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग का प्रतियोगिता का उद्घाटन पनोरमा इंडोर हॉल में किये। पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक श्री संजीव मिश्रा ” सर ” ने उद्घाटन सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ियों की उत्साह देख मैं […]

You May Like

Breaking News

advertisement