सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161 91877
मथुरा : सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस सिम्स हॉस्पिटल में समाज को मधुमेह के प्रति जागरुक करने के लिए विश्व मधुमेह दिवस पर इंटरनल मेडिसिन विभाग की नि:शुल्क ओ.पी.डी 14 नवम्बर, गुरुवार, सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक रहेगी। इस डायबिटीज कैम्प में डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ. नितिन चौहान मधुमेह के रोगियों को नि:शुल्क परामर्श देंगे। इसके साथ ही नि:शुल्क डायबिटीज की जाँच, ब्लड प्रेशर आदि सुविधायें रहेंगी और एच.बी.ए.1सी की जाँच पर 30% की छूट रहेगी।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स है तो मुमकिन है, विश्व मधुमेह दिवस पर जागरुकता हेतु डायबिटीज कैम्प का सभी ब्रजवासी बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे, ऐसा मेरा विश्वास है। डायबिटीज को स्लो पोइजन कहा जाता है, डायबिटीज धीरे धीरे हमारे शरीर के अंगों को खराब करता है। इसलिए डायबिटीज को नियंत्रण में रखे और स्वस्थ रहें। आपका स्वास्थ्य हमारी प्रथम प्राथमिकता है।