वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
कार्यक्रम में सिमरन मिस फ्रैशर तथा महक व हरमीत मिस चार्मिंग चुनी गई।
कुरुक्षेत्र, 20 नवम्बर : देश के विभिन्न राज्यों में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान श्री जयराम महिला कालेज ऑफ एजुकेशन में फ्रैशर पार्टी का आयोजन किया गया। फ्रैशर पार्टी के कार्यक्रम का शुभारम्भ कालेज की प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद, पॉलिटेक्निक की प्राचार्या मनप्रीत कौर और श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर छात्राओं ने विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में कालेज की प्रथम वर्ष की सिमरन छात्रा मिस फ्रैशर चुनी गई तथा महक और हरमीत मिस चार्मिंग चुनी गई। प्राचार्या डा. प्रतिभा श्योकंद ने छात्राओं को शिक्षक के कर्तव्यों से अवगत कराया। उन्होंने छात्राओं को भावी जीवन में अच्छी शिक्षिका बनने का आशीर्वाद दिया। श्री जयराम शिक्षण संस्थान के निदेशक एस.एन. गुप्ता ने कालेज की प्रथम व द्वितीय वर्ष की छात्राओं का स्वागत किया तथा भावी शिक्षक छात्राओं को शिक्षा के महत्व से अवगत कराया। इस अवसर पर कालेज की सभी प्राध्यापिकाएँ मौजूद रही।
कार्यक्रम में प्रतिभागी एवं प्राध्यापिकाएँ।