जयराम कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।

कार्यक्रम में छात्रा सुमित को मिस फ्रेशर एवं मिस सोनम को मिस पर्सनैलिटी चुना गया।

कुरुक्षेत्र, 29 अगस्त : देशभर में संचालित श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष एवं श्री जयराम शिक्षण संस्थान के चेयरमैन ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी की प्रेरणा से ग्रामीण आंचल की कन्याओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से गतिमान सेठ नवरंग राय लोहिया जयराम कन्या महाविद्यालय में फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीनियर छात्राओं ने जूनियर छात्राओं को नव सत्र को खुशहाल एवं ओजस्वी बनाने के लिए पार्टी दी तथा स्वागत किया गया। सर्वप्रथम महाविद्यालय की प्राचार्या डा. सुदेश रावल ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किए। इस कार्यक्रम में गीत, नृत्य, गेम्स आदि में छात्राओं ने खूब धमाल मचाया। फैशन शो में छात्राओं ने खूब जलवे बिखेरे। बी.ए. प्रथम वर्ष की छात्रा सुमित को मिस फ्रेशर एवं मिस सोनम को मिस पर्सनैलिटी चुना गया। छात्राओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से छात्राओं में आत्म सम्मान एवं निडरता की भावना का समावेश होता है। नए स्थान पर सामंजस्य स्थापित करने का उचित अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर उत्साहित किया। इस अवसर पर डा. अनीता शर्मा, डा. सुनीता शर्मा, डा. सरोजिनी जमदग्नि, डा. नीता शर्मा, डा. सुनीता रानी, डा. प्रीति शर्मा, दीप्ति शर्मा, डा. संतोष, डा. हरविंदर आदि मौजूद रही।
कार्यक्रम में प्रस्तुति देती हुई छात्राएं। सम्मान देते हुए प्राचार्या एवं प्राध्यापिकाएँ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सांसद नवीन जिन्दल के पत्र का संज्ञान लेते हुए रेलवे जल्द शुरू करेगा स्थगित हुआ दिल्ली कुरुक्षेत्र रूट।

Fri Aug 30 , 2024
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़।दूरभाष – 94161 91877 महाप्रबंधक ने जारी किया आदेश पत्र। कैथल/कुरुक्षेत्र, 29 अगस्त : सांसद नवीन जिन्दल के पत्र का संज्ञान लेते हुए रेल विभाग ने दिल्ली कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने का पत्र जारी किया […]

You May Like

advertisement