बिहार:दुर्गा पूजा के अष्टमी व नवमी को शाम 05 बजे से रात 02 बजे तक शहर में सभी प्रकार के परिचालन पर पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित

दुर्गा पूजा को ले कर एसडीओ ने की बैठक बनाया ट्रॉफिक प्लान

दुर्गा पूजा के अष्टमी व नवमी को शाम 05 बजे से रात 02 बजे तक शहर में सभी प्रकार के परिचालन पर पूर्णतः रहेगा प्रतिबंधित

फारबिसगंज (अररिया) संवाददाता

दुर्गा पूजा के त्योहार के दौरान शहर में विधि व्यवस्था व ट्रॉफिक व्यवस्था को ले कर मंगलवार की देर शाम आदर्श थाना फारबिसगंज के परिसर में एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला ने डीएसपी व थानाध्यक्ष सहित अन्य सभी कनीय पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक कर ट्रॉफिक प्लान बनाया.बैठक के उपरांत एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला व डीएसपी राम पुकार सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि दुर्गा पूजा के अष्टमी व नवमी को संध्या 05 बजे से रात्रि 09 बजे तक शहर के सदर रोड से ज्योति मोड़ सुभाष चौक तक व सुभाष चौक से सदर रोड पटेल चौक तक साईकिल, बाईक,ऑटो,सिटी रिक्सा व चार चक्का वाहन सहित सभी प्रकार के वाहन के प्रवेश पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगा.

बाहर से आने वाले वाहनों के शहर के अंदर प्रवेश के लिए शहर के बाहरी भाग से ही एक वैकल्पिक व्यवस्था किया गया है बाहर से आने वाले चार चक्का व दो पहिया वाहन फारबिसगंज कॉलेज मोड़ से कूढ़ेली प्रोफेसर कॉलोनी व गोढियारे के समीप पहुंचेगा.दुर्गा पूजा के अष्टमी व नवमी दो दिन शहर में बाईक व साईकिल व चार चक्का वाहन प्रवेश नही करे इसके लिए चार स्थानों पर क्रमशः सुभाष चौक मार्केटिंग यार्ड मोड़,पटेल चौक,रानीगंज रोड से काली मेला रोड में प्रवेश करने के मार्ग पर व गौशाला के समीप कुल चार ड्रॉप गेट लगाया जायेगा.जोगबनी जाने वाले वाहन जुम्मन चौक से सुभाष चौक होते हुए प्रवेश करेगा.यही नही शहर में वाहन पार्किंग के लिए तीन स्थानों पर बस स्टैंड,गौशाला के समीप व गोढियारे चौक के समीप वाहन पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है जहां वाहन पार्क करने वालो से 10 रुपया शुल्क वसूला जायेगा.एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला व डीएसपी राम पुकार सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान सड़क पर छेड़खानी करने वाले लोगो के साथ पूरी सख्ती के साथ प्रशासन निपटेगी साथ ही पूजा के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल के अलावा सिविल ड्रेस में भी पुलिस पदाधिकारी गश्त करेंगे.एसडीओ व डीएसपी ने शहर के लोगो से अपील किया है कि पूजा के दौरान अपने वाहनों को

बाहर नहीं निकाले ताकि पूजा के दौरान श्रद्धालुओ को घूमने में कोई असुविधा नही हो.बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला के अलावा डीएसपी राम पुकार सिंह,सीओ संजीव कुमार,नप ईओ दीपक झा,प्रभारी अंचल निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेन्दु सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद थे.

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

स्लग: भिखारियों की तरह मानदेय में नही चाहिए वृद्धि-उपनल कर्मचारी!

Wed Oct 13 , 2021
भिखारियों की तरह मानदेय में नहीं चाहिए वृद्धि -उपनल कर्मचारी हल्द्वानी-मुख्यमंत्री धामी के द्वारा उपनल कर्मियों की मानदेय की मांगो को पूरा किए जाने का आश्वासन का जो वादा था धामी ने पूरा किया लेकिन इसके बावजूद सरकार के फैसले के बाद भी उपनल कर्मचारियों का आंदोलन जारी है।सैकड़ों की […]

You May Like

advertisement