वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2018 तक करीबन 140 लोगो से प्रधानमंत्री आवास का मकान दिलाने के लिये 50-50 हजार रूपये धोखाधडी कर लेने वाले आरोपी डॉक्टर आर.बी. पटेल एवं उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह पटेल को किया गया गिरफ्तार

वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2018 तक करीबन 140 लोगो से प्रधानमंत्री आवास का मकान दिलाने के लिये 50-50 हजार रूपये धोखाधडी कर लेने वाले आरोपी डॉक्टर आर.बी. पटेल एवं उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह पटेल को किया गया गिरफ्तार

ब्यूरो चीफ //राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश.8889284934

     पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिव कुमार वर्मा, एवं डीएसपी प्रतिभा शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी समान निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता उनकी टीम ने वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2018 तक करीबन 140 लोगो से प्रधानमंत्री आवास का मकान दिलाने के लिये 50-50 हजार रूपये धोखाधडी कर लेने वाले आरोपी डॉक्टर आर.बी. पटेल एवं उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह पटेल को किया गया गिरफ्तार – 

घटना का विवरण –
आवेदक अशोक कुमार पाण्डेय पिता शीतला प्रसाद पाण्डेय ग्राम लौरी थाना शाहपुर जिला रीवा हाल शारदापुरम थाना समान जिला रीवा ने बताये कि डॉक्टर आर0बी0 सिंह पटेल एवं उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह पटेल वर्ष 2017 से लेकर वर्ष 2018 तक करीबन 140 लोगो से प्रधानमंत्री आवास का मकान दिलाने के लिये प्रति व्यक्ति से 50-50 हजार रूपये लिये है एवं 20-20 हजार रूपये की नगर पालिक निगम रीवा की रसीद दी गई है, शिकायत जांच पर अपराध प्रमाणित पाये जाने से अप0क्र0 58/2021 धारा 420, 34 ताहि कायम किया जाकर विवेचना की जा रही है। आरोपी डॉक्टर आर0बी0 सिंह पटेल एवं उनके पुत्र बृजेन्द्र सिंह पटेल के द्वारा 20-20 हजार रूपये नगर निगम रीवा में जमा कराकर रसीद पीडित पक्षो को दी गई थी। दौरान विवेचना आज दिनांक 11/02/2021 को आरोपी डॉक्टर आर0बी0 सिंह पटेल पिता श्री शेषबहादुर सिंह पटेल उम्र 58 साल एवं बृजेन्द्र सिंह पिता डॉ0 आर0बी0 सिंह पटेल उम्र 28 साल दोनो निवासी ग्राम कनपुरा थाना जवा जिला रीवा हाल अजगरहा थाना वि0वि0 रीवा को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी –
1- डॉक्टर आर0बी0 सिंह पटेल पिता श्री शेषबहादुर सिंह पटेल उम्र 58 साल निवासी ग्राम कनपुरा थाना जवा जिला रीवा हाल अजगरहा थाना वि0वि0 रीवा (म.प्र.)
2- बृजेन्द्र सिंह पिता डॉ0 आर0बी0 सिंह पटेल उम्र 28 साल निवासी ग्राम कनपुरा थाना जवा जिला रीवा हाल अजगरहा थाना वि0वि0 रीवा (म.प्र.)
महत्वपूर्ण भूमिका-
*उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुनील कुमार गुप्ता, सउनि मुन्नालाल रावत, प्र0आर0 139 लवकुश मिश्रा, आर. 480 विनोद तिवारी, आर. 859 आर.डी. पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मध्य प्रदेश// रीवा अनुशासन एवं स्वेच्छाचारिता के कारण एसडीएम सिरमौर ने 2 पटवारियों को किया निलंबित

Thu Feb 11 , 2021
मध्य प्रदेश// रीवा अनुशासन एवं स्वेच्छाचारिता के कारण एसडीएम सिरमौर ने 2 पटवारियों को किया निलंबित ब्यूरो चीफ// राहुल कुशवाहा रीवा मध्य प्रदेश..8889284934 सिरमौर अनुशासन एवं स्वेच्छा चरिता के कारण उमरी हल्का में पदस्थ पटवारी कौशल कोल एवं बदरॉव तिवारियान हल्का में पदस्थ पटवारी वैभव दुबेदी को एसडीएम सिरमौर नीलमणि […]

You May Like

Breaking News

advertisement