वाराणसी :धनतेरस से अन्नकूट तक होगा मां अन्नपूर्णा का दर्शन

पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव

बांसफाटक स्थित श्रीकाशी अन्नपूर्णा अन्नक्षेत्र ट्रस्ट के सभागार में पत्रकार वार्ता में अन्नपूर्णा मन्दिर के महंत शंकरपुरी ने यह जानकारी गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। मगर पहले से कुछ व्यवस्थाएं पटरी पर आ रही है। इसी को देखते हुए कोविड गाइडलाइन के तहत धनतेरस से चार दिनों तक स्वर्णमयी अन्नपूर्णा का दर्शन कराया जायेगा। महंत जी ने बताया कि भक्त मन्दिर के प्रथम तल पर स्थित माता का दर्शन करेंगे। गेट पर ही माता का खजाना और लावा वितरण होगा। केवल प्रथम दिन ही भक्तों को पीछे के रास्ते से राम मंदिर परिसर होते कालिका गली से निकास दिया जाएगा। स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का छोटी दीपावली से अन्नकूट पर्व तक दर्शन भोर में चार बजे से रात 11 बजे तक होगा। विशिष्ट लोगों (वीआईपी) को शाम पांच से सात बजे तक दर्शन कराया जायेगा। वृद्ध और दिव्यांगों के लिए दर्शन की सुगम व्यवस्था रहेगी। मन्दिर प्रबन्धक काशी मिश्रा ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में जगह-जगह वालेंटियर तैनात किए जाएंगे। थर्मल स्कैनिंग और हैंड सेनेटाइजेशन व सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टी से मन्दिर परिसर में दो दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मेडिकल की भी व्यवस्था रहेगी।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बड़ागांव वाराणसी :अपनी सुरक्षा हेतु सीसीटीवी लगवाए व्यापारी

Thu Oct 28 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव व्यापारियों की समस्याओं को लेकर गुरुवार को बड़ागांव थाना परिसर में बैठक की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय से व्यापारियों ने अपनी समस्याएं बताई।अपर पुलिस अधीक्षक ने समस्याओं के निराकरण की बात कहते हुए कहा कि किसी भी घटना के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे […]

You May Like

advertisement