उत्तराखंड: जल संस्थान के खिलाफ खोला मोर्चा,

रूड़की

स्लग- जलसंस्थान के खिलाफ खोला मोर्चा

– रुड़की के इस्लामनगर में पीने का पानी दूषित आने से स्थानीय निवासियों में रोष देखने को मिला है और लोगों ने जल संस्थान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
आपको बता दें कि रुड़की के इस्लामनगर में पिछले कुछ दिनों से पानी की टंकी से गंदा पानी आ रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पैड रहा है। करीब 1 साल पहले रुड़की के मच्छी मोहल्ला क्षेत्र में एक टंकी का निर्माण हुआ था जिसको लेकर रुड़की शहर की कई बस्तियों को लाइन बिछाकर बस्तियों में पानी के कनेक्शन दिए गए थे। वहीं इस्लामनगर के स्थानीय निवासियों का कहना है कि जल संस्थान के अधिकारी क्षेत्र में आते हैं और पानी के कनेक्शन का बिल भी वसूल करते हैं लेकिन मोहल्ले में के टंकी से आने वाला पानी बहुत गंदा और बदबू वाला आ रहा है जिसको ना तो हम लोग पी सकते और ना ही किसी कार्य में ले सकते हैं। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि हम कई बार जल संस्थान के अधिकारियों को अवगत करा चुके हैं लेकिन अभी तक इस और किसी भी अधिकारी ने कोई संज्ञान नहीं लिया जिसको लेकर अब मीडिया को अवगत कराया गया है। साथ ही साथ इस तरह के पानी को पीने से बीमारियों का संक्रमण भी बढ़ने का अंदेशा है। वहीं इस पूरे प्रकरण पर जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता का कहना है कि यह मामला मीडिया के माध्यम से उनके संज्ञान में आया है और उन्होंने जेई को तुरंत मौके पर बुलाकर मौके पर जांच के लिए भेजा है और तत्काल रूप से स्थानीय निवासियों की समस्या का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उनके द्वारा एक टोल फ्री नंबर भी आमजन के लिए बताया गया है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर क्षेत्र में किसी को भी जल संस्थान से संबंधित कोई समस्या हो तो वह इस टोल फ्री नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं जिसका समाधान तत्काल किया जाएगा।

बाईट- जुल्फिकार (स्थानीय निवासी)
बाईट- साजिद अली (स्थानीय निवासी)
बाईट- राजीव कुमार (अधीक्षण अभियंता जल संस्थान)

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 216, महानदी उच्चस्तरीय सेतु के विशेष मरम्मत के कारण भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

Wed Dec 15 , 2021
जांजगीर-चांपा, 15 दिसंबर, 2021/ जिला मजिस्ट्रेट श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 216 (नया रा.रा. क्रमांक 153) में महानदी उच्चस्तरीय सेतु का विशेष मरम्मत कार्य के लिए सेतु/पुल से भारी वाहनों के आवागमन पर 15 दिसंबर से रोक लगाई है।जारी आदेश के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 216 (नया […]

You May Like

Breaking News

advertisement