झोक टहल सिंह सब-डिवीजन के ऑफिस में फलदार पेड़ लगाए गए

झोक टहल सिंह सब-डिवीजन के ऑफिस में फलदार पेड़ लगाए गए

07 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

इंजीनियर तरलोचन चोपड़ा उपमंडल अक्सर झोक टहल सिंह ने समूह स्टाफ के साथ मिलकर फलदार पेड़ जैसा के आम किन्नू आडू इत्यादि के पेड़ लगाएं उन्होंने कहा जैसा के आजकल बहुत सारे पेड़ नष्ट हो चुके हैं ऐसे में पेड़ लगाना हम अपना एक इंसानियत नाते फर्ज समझते हैं पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलती है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आजकल ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सभी को पेड़ जरूर लगाने चाहिए श्री तरलोचन चोपड़ा ने कहा अगर हमारे बुजुर्गों ने आज से 25-30 वर्षा पहले भारी मात्रा में पेड़ लगाए होते कुदरत से छेड़छाड़ ना की होती तो आज प्रदूषित वातावरण से लोगों को दो-चार ना होना पड़ता कुदरत ने हमें करोड़ों रुपए की मुफ्त ऑक्सीजन फल इत्यादि के साथ-साथ अच्छी सेहत निरोग जीवन बनाने में सहायता की है फलदार पेड़ लगाने में इंजीनियर तरलोचन चोपड़ा और उनके स्टाफ इंजीनियर गुरचेत सिंह, दयाल सिंह लाइनमैन, रूप सिंह, वरिंदर कुमार, राजेंद्र सिंह, चरणजीत सिंह, परगट सिंह, बूटा सिंह और तरसेम सिंह आदि ने सहयोग किया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भगवान श्री परशुराम मंदिर में 14 मई को मनाया जाएगा भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव:पंडित प्रवीण शर्मा

Fri May 7 , 2021
भगवान श्री परशुराम मंदिर में 14 मई को मनाया जाएगा भगवान श्री परशुराम जी का जन्मोत्सव:पंडित प्रवीण शर्मा 07 मई फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:- ब्राह्मण सभा नमक मंडी रजिस्टर्ड फिरोजपुर में भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में अध्यक्ष पंडित प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में विशेष मीटिंग हुई […]

You May Like

advertisement