कन्नौज:बुद्ध प्रतिमा लगने से क्षत्रिय समाज में फैला रोष

क्षत्रिय समाज के लोगों ने धरना प्रदर्शन कर मुख्य बाजार पर लगाया जाम

कन्नौज संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता
कन्नौज l जनपद के छिबरामऊ नगर के सौरिख तिराहा पार्क में मूर्ति स्थापना को लेकर विवाद शुरू हो गया है l छत्रिय समाज जहां इस पार्क में महाराणा प्रताप की मूर्ति लगवाने की कवायद में जुटा है l वहीं दूसरी ओर शाक्य समाज गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगवाना चाह रहा था l सुबह जब लोगों ने देखा कि पार्क में गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगा दी गई है l यह जानकारी होते ही छत्रिय समाज के लोग एकजुट हुए l उन्होंने पुराने सौरिख बस अड्डा के सामने रोड जाम कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया l जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी हुई l कोतवाल विनोद मिश्रा पुलिस और पीएसी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे l धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष डॉक्टर वरुण प्रताप सिंह व मोनू चौहान समेत अन्य लोगों को चेतावनी देते हुए जबरन जाम खुलवा दिया l हंगामा की सूचना मिलते ही सीओ शिव कुमार थापा तहसीलदार अभिमन्यु कुमार भी मौके पर पहुंच गए l वहीं भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष योगेंद्र भदौरिया धरना प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और उन्हें छत्रिय समाज के लोगों से बात कर उन्हें समझाया और पूरा मामला शांत कराया l उनके प्रयास से समाज के लोग शांत हो गए l हंगामा करना बंद कर दिया l योगेंद्र भदौरिया ने कहा कि हमारा या समाज का किसी से को द्वेष नहीं है l प्रशासन जिसे अनुमति दे दे पार्क में उसकी मूर्ति लगनी चाहिए l कोतवाल पुलिस जाम खुलवाने के बाद पीएसी बल के साथ सौरिख तिराहा पार्क पर पहुंची यहां पहुंचे कोतवालीसदर विनोद मिश्रा ने हैंड लाउडस्पीकर से चेतावनी देते हुए कहा कि बिना प्रशासन के अनुमति के अराजक तत्वों द्वारा मूर्ति लगाई गई l ऐसे सभी अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है l उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:नजदीकी केन्द्र जाकर अवश्य लगवाएं टीका : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

Thu Aug 26 , 2021
कोविड टीकाकरण का मेगा अभियान कल नजदीकी केन्द्र जाकर अवश्य लगवाएं टीका : जिला प्रतिरक्षण अधिकारी संवाददाता दिव्या वाजपेई कन्नौज l जनपद में शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की हरसंभव कोशिशें जारी हैं। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से जनपद वासियों को बचाने के लिए एक […]

You May Like

advertisement