गदरपुर उत्तराखंड:कैबिनेट एवं शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे गदरपुर विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिक सवासथ केन्द्र को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंपे

गदरपुर/ दिनेशपुर: उधम सिंह नगर के दिनेशपुर गदरपुर मे जहां कैबिनेट एवं शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने गदरपुर विधानसभा के प्राथमिक सवासथ केन्द्र को 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर सौंपे। आप को बता दे कि करोना महामारी के चलते लोगों को ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की काफी दिक्कत आ रही है। जिसको देखते हुए ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की पर्याप्त उपलब्धता सहित किसी भी स्थिति से निपटने के लिए माननीय अरविंद पांडे कैबिनेट मंत्री उतराखण्ड सरकार के विधानसभा क्षेत्र गदरपुर के क्षेत्र अंतर्गत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गदरपुर एवं प्राथमिक सवासथ केन्द्र दिनेशपुर गूलरभोज व किलाखेडा को निजी स्तर पर 10 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक नागरिक का जीवन अमूल्य है। किसी भी स्तर तक उनके जीवन की रक्षा करना सरकार का फर्ज बनता है। करोना प्रसार को प्रभावी ढंग से रोकने के लिए लागू किए गए लाकडाऊन से भी किसी भी परिवार के सदस्य को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा। एवं किसी भी संकट की घड़ी में अस्पतालों को ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि है कि सामाजिक दूरी का नियमा अनुसार पालन अवश्य करें। अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने बच्चों व बुजुर्गो का ध्यान रखे भीड भाड़ वाली जगह पर जाने से बचे कोविड नियमो का पालन व सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें समय समय पर हाथों को साबुन से धोएं ताकि करोना जैसी महामारी से बचा जा सके। संवाददाता अमित आनंद मोनू के साथ चिराग आहूजा की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिलरियागंज आज़मगढ़।कर भला तो हो भला जिसका कोई नही होता उसका भगवान होता है

Mon May 24 , 2021
ऐसे ही नगर पंचायत बिलरियागंज मेएक गरीब व्यक्ति की तवियत खराब होने से मौत हो गई बिलरियागंज आजमगढ़जिसकी सुचना मिलते ही टाऊनेरिया के ईओ और बिलरियागंज के माने जाने समाजसेवी अरविंद गुप्ता ने उस मुसहर समाज के बुर्जुग की जिसकी उर्म लगभग 65 वर्ष तवियत खराब होने से मौत हो […]

You May Like

Breaking News

advertisement