पूठ खास गांव के पचासों घरों में गंदे पानी से महामारी फैलने का प्रकोप-गादरे


(आठ दिन मे सुधार न हुआ तो बहुजन मुक्ति पार्टी द्वारा जिला स्तर पर जन आन्दोलन किया जाएगा)
मेरठ:– पूठ खास गांव रोहटा रोड में महामारी फैलने का प्रकोप बढ़ा 50 घरों में नाली का गंदा पानी घुस रहा शासन प्रशासन बेखबर।
बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं मेरठ मंडल अध्यक्ष आर डी गादरे ने ग्राम पूठ खास का दौरा किया और महामारी से फैलने के लिए पुठखास निवासियों से आग्रह किया कि मेरठ जिला अधिकारी को सभी ग्रामीण मिलकर एक ज्ञापन दें जिससे दूध का दूध पानी का पानी हो सके और जो इसके जिम्मेवार हैं उनको सजा मिलनी चाहिए एक और सरकार कहती है कि महामारी से बचा जाए। लेकिन इस तरीके से तो महामारी को जबरदस्त तरीके से बुलावा दिया जाता है पूठ खास रोहट रोड निवासियों ने मिलकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन दिया और सिटी मजिस्ट्रेट को बताया कि बहुजन मुक्ति पार्टी ने 8 दिन के अंदर यह कार्यवाही करने की चेतावनी दी अन्यथा सड़कों पर जनाक्रोश होगा उसके जिम्मेदार शासन-प्रशासन होगा ज्ञापन देने में धरना प्रदर्शन कचहरी परिसर में ओमवीर सिंह मूले शहरयाब नरेश सुनील महेश राकेश कुमार शौकत अली सोहेल जीवन अनस जावेद मूलचंद आस मोहम्मद महबूब रोज उद्दीन आदिल सरफुद्दीन हकीमुद्दीन साबिर अकरम गुलफाम मोमिन मांगे विनोद मोहसिन ओमवीर सिंह सूफी अमजद अली राकेश कुमार मामचंद रूपचंद एडवोकेट अतर सिंह आवेश साकिर साबिर आसिफ आदि मौजूद रहे

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

84 सामाजिक संगठनों का उ प्र के 2022 विधान सभा चुनाव हेतु बहुजन मुक्ति पार्टी को समर्थन मिला--गादरे

Thu Jul 1 , 2021
लखनऊ:-बहुजन मुक्ति पार्टी को चौरासी सामाजिक संगठनों का उत्तर प्रदेश के 2022 विधान सभा चुनाव हेतु पूर्ण रूप से सर्मथन मिला।भारत देश के मूल निवासियों को समानता का अधिकार ही नही पूर्ण आजादी दिलाने के लिए भारत मुक्ति मोर्चा के 100 प्रतिशत मुद्दों को लड़ने के लिए बहुजन मुक्ति पार्टी […]

You May Like

advertisement