अयोध्या : प्रबुद्ध ब्रह्म समाज सेवा संस्थान के द्वारा अयोध्या में 7 वर्षीय बालिका के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के संबंध में गांधी पार्क में दिया एक दिवसीय धरना

अयोध्या:————–
प्रबुद्ध ब्रह्म समाज सेवा संस्थान के द्वारा अयोध्या में 7 वर्षीय बालिका के साथ किए गए अभद्र व्यवहार के संबंध में गांधी पार्क में दिया एक दिवसीय धरना
(अविलंब कार्रवाई न होने पर संस्थान के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं द्वारा होगी आमने-सामने की लड़ाई)
मनोज तिवारी ब्यूरो रिपोर्ट अयोध्या
विगत 16 मार्च 2022 को अयोध्या में 6 वर्षीय मासूम बेटी के साथ दरिंदों ने अभद्र व्यवहार करते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया जिसकी हालत आज भी गंभीर बनी हुई है उसका इलाज लखनऊ में चल रहा है बताया गया कि पीड़िता को चाय दिलाने के लिए व समाज सेविका अर्चना तिवारी के साथ नगर कोतवाल देवेंद्र सिंह द्वारा किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में प्रबुद्ध ब्रहम समाज सेवा संस्थान द्वारा आज दिनांक 3 अप्रैल 2022 को गांधी पार्क में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें अमेठी सुल्तानपुर अंबेडकर नगर तथा अयोध्या के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता समाज सेविका अर्चना तिवारी के समर्थन में एक दिवसीय धरने का आयोजन किया गया। प्रबुद्ध ब्रह्म समाज सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश पांडे ने कहां की इस तरह के दुष्कर्मियों को कुछ राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है जिसकी वजह से प्रशासन एक युवक को गिरफ्तार करके अपने कर्तव्य की स्थिति कर देना चाहती है। समय रहते प्रशासन नहीं चेता तू प्रबुद्ध ब्रहम समाज सेवा संस्थान के बैनर तले प्रदेश भर के अन्य ब्राह्मण संगठनों द्वारा सहयोग लेकर पीड़िता को न्याय अवश्य दिलाया जाएगा। एक दिवसीय धरना में अयोध्या जनपद के जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी जिला मीडिया प्रभारी मनोज तिवारी संगठन मंत्री हरीश चंद्र द्विवेदी राष्ट्रीय सचिव लक्षदीप शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश उपाध्याय जिला सचिव प्रवीण कुमार पांडे रविंद्र कुमार तिवारी जिला महासचिव युवा मोर्चा रवि तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष हैरिसगंज आशीष तिवारी तारुन उपाध्यक्ष देवी प्रसाद पांडे बीकापुर ब्लॉक के मोहित पांडे प्रदेश अध्यक्ष राजीव शुक्ला राष्ट्रीय ऑडिटर महेंद्र पांडे अजय पांडे संतोष पांडे अंतरिक्ष जी महाराज व उनकी पत्नी श्रीमती अर्चना तिवारी श्रीमती अर्चना जायसवाल आज लोगों ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए अयोध्या नगरी को कलंकित करने वाले लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक ब्राह्मण समाज के सभी संगठनों से अनुरोध है कि वह आगे आवे और पीड़िता को न्याय दिलाने का कार्य करें। मौके पर पहुंचे शरदपाठक ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। तथा मौजूद प्रबुद्ध जनों ने प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि समय रहते अभिलंब दो फरार दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती तो हम लोग सड़कों पर उतरने के लिए तैयार विवश होगी जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। इस घटना से वहां मौजूद लोगों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त रहा। धरने की जानकारी होने पर प्रशासन ने धरने स्थल पर प्रशासनिक व्यवस्था तेज कर दी थी बावजूद इसके भी संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन को अल्टीमेटम तक दे दिया। तथा इस घटना को प्रशासन व शासन की निष्क्रियता का परिणाम बताया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार: 20 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंति धूमधाम से मनेगा

Sun Apr 3 , 2022
20 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जयंति धूमधाम से मनेगा हाजीपुर(वैशाली)जिले के जन्दाहा बाजार स्थित हाईस्कूल रोड के बुद्धा पब्लिक स्कूल परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर समिति के बैनर तले बैठक आयोजित की गई।बैठक में आगामी 20 अप्रैल 2022 को जन्दाहा प्रखंड में धूमधाम से भारत रत्न बाबा […]

You May Like

advertisement