नगर में चार दिन चला गणेश महोत्सव के बाद रविवार को हुआ गणेश विसर्जन

दीपक शर्मा (जिला संवाददाता)
बरेली : मिलक नगर में 18 बां गणेश चतुर्थी महोत्सव धूमधाम के साथ चला था ।जो कि रंगोली मंडप में 4 दिन लगातार चला गणेश महोत्सव जिसके बाद रविवार को धूम धाम के साथ रंग-बिरंगे गुलाल के साथ गणेश विसर्जन किया गया। जहां पर लोगों ने फूलों एवं रंगों की वर्षा से गणेश विसर्जन की यात्रा का स्वागत किया। शोभा यात्रा की शुरुआत एवं शुभारंभ राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख ने फीता काट कर किया था ।इसके बाद अर्दरात्रि शनिवार तक कीर्तन हुआ ।जिसमें बाहर से आए भजन गायको के द्वारा गणेश भगवान के भजनों का कार्यक्रम हुआ। इस दौरान भजन गायक में मुरादाबाद से नेहा रुद्रपुर से हिमांशु एवं अमरोहा से जय दक्ष अमरोही और मिलक से वंशिका बैरागी बुलंदशहर से भावना एवं फीलिंग म्यूजिकल ग्रुप बरेली मुकेश कुमार के द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों का गुणगान किया गया। विसर्जन पर अध्यक्ष सुशील गुप्ता रंगोली मंडप उपाध्यक्ष महेंद्र रस्तोगी जी उपाध्यक्ष श्री बंटी शर्मा कोषाध्यक्ष नितिन सिंघल उपमहामंत्री गौरव गंगवार उप कोषाध्यक्ष नवल चन्द्रा दीपक मराठा,भास्कर मराठा,गोपाल अग्रवाल राकेश रस्तोगी अन्नू रस्तोगी ,दिनेश गर्ग ,हिर्देश गंगवार ,राजेश गंगवार ,सुमित रस्तोगी ,रामू रस्तोगी,कमल रस्तोगी,पारस गुप्ता,संजय माहेश्वरी,महेश महेश्वरी,राजू रस्तोगी,राजेंद्र रस्तोगी आदि सभी कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे ।