श्रद्धा भाव से निकाली गणेश विसर्जन यात्रा

कन्नौज तिर्वा

श्रद्धा भाव से निकाली गणेश विसर्जन यात्रा।

अवनीश कुमार तिवारी

नादेमउ शनिवार को गणेश चतुर्थी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया इस अवसर पर भारी संख्या में महिला पुरुषों ने श्रद्धा भाव के साथ भगवान श्री गणेश की आरती वंदना पूजन अर्चना के गाजे-बाजे के साथ रंग अबीर गुलाल के साथ विसर्जन यात्रा निकाली कस्बे के सुभाष इंटर कॉलेज स्थित हनुमान मंदिर मैं मूर्ति स्थापना की गई थी कस्बे में 12 दिन चले महोत्सव में शनिवार को समाप्त हो गया इस अवसर पर गणेश भक्तों ने गाजे बाजे के साथ प्रतिमाओं को छतनेपुर स्थित ईशन नदी के पास भू में विसर्जन कर दिया इस दौरान विसर्जन यात्रा में नादेमउ चौकी प्रभारी सुभाष चंद्र में फोर्स सुरक्षा व्यवस्था को चौकस रहे गणेश उत्सव को मद्देनजर रखते हुए वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया कस्बे में जगह-जगह लोगों ने विसर्जन यात्रा का स्वागत फूल बरसा के किया वहीं गाजे बाजे के साथ नाचते श्रद्धालुओं ने गणपत बप्पा को विदा शनिवार को भगवान श्री गणेश की गाजे-बाजे के साथ यात्रा निकाली विदाई शोभायात्रा निकालने से पहले श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश का पूजन किया अगले बरस आने का वादा किया वहीं श्रद्धालुओं ने गणपत बप्पा मोरया के जयकारे लगाए विदाई शोभा यात्रा में गाजे बाजे ढोल नगाड़े के बीच जमकर नृत्य किया हनुमान मंदिर के पांडाल में आयोजित गणेश महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को लोडर ट्रैक्टर ट्राली में मूर्तियों को रखकर छतरपुर स्थित ईशन नदी ले जाकर भगवान श्री गणेश की मूर्ति का विसर्जन किया इस बीच कमेटी के पदाधिकारी शीलू सक्सेना पुजारी, नीलू सक्सेना, अनुज दुबे, राज किशोर सक्सेना, सोनू शर्मा हिमांशु ठाकुर सुधांशु द्विवेदी आदि पदाधिकारियों की उपस्थिति में विसर्जन किया गया

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

प्रेम युगल की अजब गजब कहानी

Sat Sep 10 , 2022
कन्नौज तिर्वाब्रेकिंग कन्नौज प्रेम युगल की अजब गजब कहानी अवनीश कुमार तिवारी प्रेमी को प्रेमिका से मिलना पड़ा भारी , जानकारी होने पर गांव के लोगों ने कराई शादी गांव के लोग बने बाराती प्रेमी युगलों ने रचाई शादी गांव के पास मंदिर पर प्रेमी युगल की कराई शादी प्रेमी […]

You May Like

Breaking News

advertisement