कन्नौज:गंगा के मेहंदी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर, गंगा महा आरती

**गंगा के मेहंदी घाट पर कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर, गंगा महा आरती
**
✍️

कन्नौज । कन्नौज के मेहंदी घाट पर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा माह आरती का आयोजन किया गया । इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आये हुये श्रद्धालुओं से माँ गंगा को स्वच्छ रखने की अपील करते हुये कहा माँ गंगा का महत्व हमारे जीवन मे केवल मोछ दायनी के रूप में ही नही है । बल्कि माँ गंगा लाखो लोगो के जीवन यापन करने का एकमात्र सहारा है । माँ गंगा के किनारे बसे सैकड़ो गाँव मे होने वाली फसलो को माँ गंगा अपने अमृत रूपी जल से तैयार करती है । इसलिय हम सभी का ये कर्तव्य बनता है । अपनी माँ गंगा के इतिहास को अपनी आने वाली पीढ़ी को जरूर बताएं । समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा माँ गंगा के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा सरकार में माँ गंगा का जितना अनादर हुआ है वो किसी से छिपा नहीं । जब कोरोना काल मे लाशो को बिना जलाए ही गाड़ दिया । कई लाशो को कुत्ते खींचते हुये माँ गंगा का आँचल गंदा कर रहे थे । ऐसे भ्रस्ट लोगो को माँ गंगा कभी माफ नही करेगी । आज की आरती में हम माँ गंगा से यही कामना करते है पूरी दुनिया और हमारे देश को कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने का आशीष प्रदान करे । इस मौके राकेश तिवारी ,एडवोकेट अनुराग अवस्थी, एडवोकेट बलराम सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा, प्रियेश यादव ,राकेश, गुड्डू शर्मा, प्रधान रिशु यादव ,संदीप ,अजीत, सुरजीत यादव , दीपक यादव, रामजी यादव, सचिन राठौर ,टिल्लू दुबे ,कल्लू शर्मा, रमेश यादव , रीना सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा संगठन के पदाधिकारियों ने , बीएसए को सौंपा ज्ञापन

Thu Nov 18 , 2021
शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा संगठन के पदाधिकारियों ने , बीएसए को सौंपा ज्ञापन ✍️कन्नौज । जनपद में शिक्षकों की समस्याओं को लेकर यूटा संगठन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन सौंपा । शिक्षकों के एरियर और वेतन के साथ-साथ निरीक्षण के नाम पर खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा किए जा […]

You May Like

Breaking News

advertisement