बिहार:में लगा कुड़े-कचड़े का अंबार
मंगलवार से नप कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा ली जाएगी आउटसोर्सिंग की मदद

शहर में लगा कुड़े-कचड़े का अंबार
मंगलवार से नप कर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा ली जाएगी आउटसोर्सिंग की मदद

संवाददाता अमित ठाकुर 

फारबिसगंज (अररिया) बिहार लोकल बॉडीज कर्मचारी संयुक्त संघर्ष मोर्चा व बिहार राज्य स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर फारबिसगंज नगरपरिषद कर्मी मंगलवार से ही अनिश्चित हड़ताल पर डटे हैं। लगातार 4 दिनों से जारी हड़ताल के कारण अब फारबिसगंज शहर में इसका व्यापक असर देखा जाने लगा है। फारबिसगंज नगरपरिषद अन्तर्गत 25 वार्डो की हालत सफाई कार्य ठप होने के चलते बद से बदत्तर हो गयी है। शहर के मुख्य मार्ग सदर रोड, अस्पताल रोड, पोस्टऑफिस चौक, पटेल चौक, छुआपट्टी, मानिकचंद रोड, आरबी लेन, सुभाष चौक, हाईस्कूल रोड आदि में भी कुड़े-कचड़े का अंबार लगा है। कई दिनों से कुड़े के पड़े होने के कारण इसके सड़ांध से निकलने वाले दुर्गंध कई बीमारियों को आमंत्रण देने पर तुले हैं। वही शहर के कई नालों से पानी निकासी भी अवरुद्ध है। आलम यह है कि कही-कही रोड पर भी नाले का गंदा पानी बह रहा है। नगरपरिषद कर्मियों का राज्यव्यापी अनिश्चितकालीन हड़ताल कितने दिनों तक चलेगा इस बात की कोई निश्चितता अभी नही दिख रही है और ऐसे हालत में शहर में आने वाले दिनों में सफाई को लेकर हालत और भी नारकीय हो सकती है। हालांकि नप के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक झा से जब बात की गयी तो उन्होने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को बहाल करने को लेकर वे प्रयासरत हैं और इसके लिए आउटसोर्सिंग विकल्प को तराशा जा रहा है। उन्होने यह भी कहा कि नियमित कर्मी के हड़ताल के संदर्भ में उन्हे जो दिशा-निर्देश प्रधान सचिव बिहार सरकार से प्राप्त हुआ है उसके तहत अपना कदम उठाएंगे। बहरहाल, 12 सूत्री मांगो को लेकर नप कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण खास तौर से शहर में जमे गंदगी को लेकर आम लोग खासे चिंतित दिख रहे हैं।
फोटो कैप्शन न 2- फारबिसगंज के सदर रोड अवस्थित ज्योति मोड़ पर बिखरे कचड़े।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:जिला परिषद सदस्य के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन भी 8 प्रत्याशियों ने अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला को अपना नामांकन पत्र सौंपा

Sat Sep 11 , 2021
जिला परिषद सदस्य के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन भी 8 प्रत्याशियों ने अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला को अपना नामांकन पत्र सौंपा अररिया संवाददाता फारबिसगंज (अररिया)फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय में भरगामा प्रखंड के जिला परिषद सदस्य के लिए हो रहे नामांकन के चौथे दिन शुक्रवार […]

You May Like

Breaking News

advertisement