” गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के- 36 माह” सौर उर्जा से पेयजल और सिंचाई के लिए बिना खर्चे का पानी, जल जीवन मिशन के तहत जिले में सर्वाधिक 325 सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना

जांजगीर-चांपा, 22 नवम्बर, 2021/  जल एक बुनियादी आवश्यकता है। पेयजल की सुनिश्चित उपलब्धता की कमी का प्रतिकूल प्रभाव परिवारों और स्थानीय समुदायों दोनों के स्वास्थ्य पर पड़ता है। घर में पेयजल की सुविधा न होने पर लोगों, विशेषकर महिलाओं और बेटियों को दूर-दूर से अपने घरों के लिए पानी लाने के लिए जाना-आना पड़ता है, समय और ऊर्जा बरबाद करने पर मजबूर होना पड़ता है। सरकार ने जनसामान्य के जीवन को आसान बनाने के लिए अनेक उपाय किए हैं। लोगों के पानी की  स्वाभाविक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए जल जीवन मिशन’ की शुरुआत की गई है। 
     जल जीवन मिशन अंतर्गत पीएचई के अलावा क्रेडा के माध्यम से भी पेयजल की आपूर्ति की जा रही है।  जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न ग्रामों/स्थलों में अब तक सर्वाधिक 325 सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। सोलर पंपों को सौर ऊर्जा के माध्यम से चलाए जाने पर शासन को बिजली बिल पर किसी भी प्रकार का व्यय नही करना होगा । इससे पर्यावरण में भी किसी भी प्रकार का प्रदूषण नही होगा।
जिले में सर्वाधिक 325 सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना –
      जल जीवन मिशन अंतर्गत जिले के समस्त विकासखण्डों में 12 मीटर ऊॅचाई, 1200 वॉट, 10 हजार लीटर पानी टंकी क्षमता के सोलर ड्यूल पंपो की स्थापना का कार्य छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा किया गया है। प्रदेश में जांजगीर-चांपा जिले के विभिन्न ग्रामों/स्थलों में अब तक सर्वाधिक 325 सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना का कार्य पूर्ण किया जा चूका है। इस योजना में क्रेडा द्वारा 10 हजार लीटर पानी  टंकी को सौर ऊर्जा के माध्यम से भरा जायेगा एवं पी.एच.ई. द्वारा पाईपलाईन बिछाकर ग्रामवासियों को  घरों के द्वार पर ही स्वच्छ पानी पहुॅचाया जायेगा जिससे ग्राम वासियों को दूर गली मोहल्लों पर जाना नही पडे़गा।  

घरों के द्वार पर ही नलों के माध्यम से पानी उपलब्ध  –
पूर्व वर्षाे 2019-20 एवं 2020-21 में भी क्रेडा द्वारा 6 मीटर ऊचॉई के 5 हजार लीटर टंकी क्षमता के 40 से भी अधिक सोलर ड्यूल पंपों का सफल संचालन किया जा रहा है । अब 12 मीटर उंचाई सोलर ड्यूल पंपों की स्थापना होने से और अधिक ग्रामीणों को उनके घरों के द्वार पर ही नलों के माध्यम से रनिंग वॉटर प्राप्त होगा।        सौर उर्जा से फसल के लिए बारहमासी सिंचाई सुविधा- 
 सौर सुजला योजनांतर्गत वर्ष 2019-20, वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में कुल 684 कृषकों को 03/05 एच.पी. क्षमता के सोलर पंपों का प्रदाय एवं स्थापना किया गया हैं। जिसकी सहायता से कृषकों को बारहमासी सिंचाई सुविधा बिना अतिरिक्त व्यय के मिल रही है। कृषकों द्वारा दोहरी फसल लिये जाने से उनको आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। 
विभिन्न गौठानों एवं चारागाहों में- 257 सोलर पंपों की स्थापना – 
    इसके अतिरिक्त जिले में माननीय मुख्यमंत्री के फ्लेगसिप योजना नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी अतंर्गत विभिन्न गौठानों एवं चारागाहों में 257 सोलर पंपों की स्थापना कर न केवल पशुओं को पेलजल उपलब्ध कराया जा रहा है अपितु वर्मी कम्पोस्ट एवं अन्य निर्माण कार्यों में भी पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही सोलर पंपों के माध्यम से पानी उपलब्ध होने से सिंचाई कर चारागाहों का भी विकास किया जा रहा है। 

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

शनिवार को जिले के - 11,828 हितग्राहियों ने लगवाया कोविड से सुरक्षा का टीका, इम्युनिटी बढ़ाने और संक्रमण से बचने टीके की दूसरी खुराक भी जरूरी , घर घर जाकर लगाया जा रहा कोविड का टीका

Mon Nov 22 , 2021
 जांजगीर-चांपा, 22 नवंबर, 2021/ शनिवार को जिले के 11 हजार 828 हितग्राहियों ने कोविड-19, से सुरक्षा का टीका लगवाया। कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ-साथ शतप्रतिशत वैक्सिनेशन के लिए सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है। जिले  में शनिवार 20 नवंबर को 11 हजार […]

You May Like

advertisement