गौमाता करती सदा, भवसागर से पार इनकी तुम सेवा करो, जीवन देगी तार

फिरोजपुर में कोई भी गौ माता भूखे पेट नहीं सोए यह संकल्प है फिरोजपुर फाउंडेशन फिरोजपुर लंगर सेवा का: जिमी कक्कड़

फिरोजपुर 06 मार्च {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता}:-

फिरोजपुर मैं कोई भी गौ माता भरपेट खाना खाए बिना ना सोए यह संकल्प है फिरोजपुर लंगर सेवा, फिरोजपुर फाउंडेशन का श्री जिम्मी कक्कड़ ने बताया कि यहां पर हमारी संस्था पिछले ढाई साल से गौशाला में आकर गौ माता की सेवा करती आ रही है उन्होंने बताया कि लोकल प्रशासन ने लाखों रुपए खर्च करके आवारा गाय के लिए पक्के शेड बनाए हैं फिरोजपुर छावनी की गौशाला में सैकड़ों गाय बछड़े रखे गए हैं जिनकी संभाल में हमारी संस्था गौशाला के साथ सहयोग करती हैं

उन्होंने सरकार से मांग की है कि गौ हत्या संबंधी कानून बनाना चाहिए ताकि गौ हत्या को रोका जा सके इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि अभी भी गाय सड़कों पर आवारा घूम रही हैं उनकी उचित संरक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए

श्री सुनील अरोड़ा और अमन चावला ने कहा कि गौ माता करती सदा भवसागर से पार इनकी तुम सेवा करो जीवन देगी तार इसी भाव से फिरोजपुर फाउंडेशन व फिरोजपुर लंगर सेवा प्रत्येक रविवार को गौशाला में जाकर यथाशक्ति के अनुसार गायों को चारा खिलाने के लिए पहुंचती है और इसके साथ साथ फिरोजपुर लंगर सेवा मुफ्त में जरूरतमंदों को लंगर बांट रही हैं रोजाना तकरीबन 750 आदमियों को इस संस्था द्वारा भोजन कराया जाता है

इस मौके पर श्री शैलेंद्र कुमार(बबला) पवन बंसल सुनील अरोड़ा जिम्मी कक्कड़ विशाल सेठी विकास पासी भारत भूषण जैन गौरी शंकर अमन चावला इत्यादि ने गाय को चारा खिलाने की सेवा निभाई

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

महाराष्ट्र: बड़े धूमधाम से मनाया गया अजीत राणे का जन्म दिवस

Sun Mar 6 , 2022
बोइसर पालघर में अजीत राणे का धूमधाम से जन्म दिवस मनाया गया इस मौके पर पुलिस प्रशासन के डीवाईएसपी हेगाजे साहब तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने उन्हें फूल गुच्छ देकरउनकी लंबी उम्र की कामना की वहीं पहुंची देवा ग्रुप फाउंडेशन कि सपना मैडम तथा विनोद सोनोने सत्यम यादव प्रतिभा सोनोने […]

You May Like

Breaking News

advertisement