आज़मगढ़: बजरंग दल को गांव गांव तक स्थापित करेंगे – गौरव रघुवंशी

रिपोर्ट पदमाकर पाठक

बजरंग दल को गांव गांव तक स्थापित करेंगे – गौरव रघुवंशी।

बजरंगदल गोरक्ष प्रांत सह संयोजक बनाए जाने पर जनपद प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया जोरदार स्वागत।

आजमगढ।विश्व हिंदू परिषद गोरक्ष प्रांत इकाई की बस्ती में आयोजित दो दिवसीय बैठक में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष चंपत राय एवम क्षेत्र संगठन मंत्री गजेंद्र की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद आर्यमगढ़ के जिला मंत्री गौरव सिंह रघुवंशी को बजरंगदल गोरक्ष प्रांत के प्रांत सहसंयोजक की अतिरिक्त जिमेदारी सौपी गई साथ ही मनोज विश्वकर्मा को जिला कार्याध्यक्ष लालगंज, जगन्नाथ बरनवाल को जिला उपाध्यक्ष फूलपुर, सूरज पाण्डेय जिला संयोजक लालगंज, वरुण पाठक जिला सत्संग प्रमुख फूलपुर बनाया गया।विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने कहा कि संगठन के इस निर्णय का हम सभी कार्यकर्ता स्वागत करते है। समूचे संगठन व सभी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। प्रांत सहसंयोजक बजरंगदल बनाए जाने पर गौरव सिंह रघुवंशी के जनपद प्रथम आगमन पर विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंगदल के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण कर ढोल नगाड़े के साथ जोरदार स्वागत किया गया साथ ही कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां भी दी। गोरक्ष प्रांत सह संयोजक बनाए जाने पर गौरव रघुवंशी ने
शीर्ष नेतृत्व एवम कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा की आर्यमगढ़ को प्रांत स्तर तक ले जाने का कार्य करेंगे।जनपद के गांव गांव तक बजरंग दल को खड़ा करने एवम् अपने बलोपासना और मिलन केंद्र को संचालित करने और हिंदुत्व की आवाज को बुलंद करने का कार्य करेंगे।पूरे प्रांत में जनपद के बजरंग दल को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए प्रयासरत रहेंगे।
इस अवसर पर विभाग संयोजक गजेंद्र, जिला संयोजक आर्यमगढ़ शशांक तिवारी, जिला संयोजक फूलपुर प्रशांत सिंह, जिला संयोजक लालगंज सूरज पाण्डेय, राजन गुप्ता, उत्कर्ष सिंह, अंकुर गुप्ता, आशीष गोयल, संतोष गुप्ता, मकरध्वज यादव, शंकर यादव, मनोज जायसवाल, अश्वनी सोनी, अनिरुद्ध पाण्डेय, अरविंद मोदनवाल, हिमांशु राज, अरविंद अग्रवाल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

तालग्राम में शांति, कमिश्नर व आईजी ने की घटना की दूसरे दिन जांच

Mon Jul 18 , 2022
कमिश्नर व आईजी ने की घटना की दूसरे दिन जांच नए डीएम एसपी ने चार्ज संभालकर कमिश्नर व आईजी से की मुलाकात कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के गांव रसूलाबाद में एक मंदिर के हवन कुंड में प्रतिबंधित पशु का सिर फेंके जाने के बाद […]

You May Like

Breaking News

advertisement