उत्तराखंड: राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीणा मल्ली में गौरव सम्मान कार्यक्रम,

सागर मलिक

पौडी: जनपद पौड़ी जिले के चौबट्टाखाल विधानसभा के पोखड़ा ब्लॉक में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय वीणा मल्ली में वार्षिकोत्सव तथा खंड स्तरीय प्रतिभा गौरव सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तपित समर्पण फाउंडेशन के तत्वधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खेल, कला, शिक्षा व संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

तपित फाउंडेशन के डायरेक्टर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि विकासखंड स्तरीय गौरव सम्मान के लिए उच्च पदों पर रहे 22 व्यक्तियों, वीरबाला पुरस्कार व खेल के लिए सोनम बड़ोला और प्रिया बिष्ट समेत प्राथमिक विद्यालय वीणा मल्ली के सभी 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। खंड स्तरीय शिक्षक गौरव सम्मान के तहत 52 शिक्षकों, 40 महिला मंगल दलों 6 उद्यमियों 10 सामाजिक कार्यकर्ताओं 42 जनप्रतिनिधियों, 36 सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया, साथ ही 150 छात्रों को बैग और कॉपी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख पोखडा प्रीति देवी ने प्रतिभाग किया। आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसी नेता राजपाल बिष्ट ने जो कार्य सरकार को करना चाहिए वह संस्था द्वारा किया जा रहा है।

वहीं पूर्व प्रमुख पोखड़ा सुरेंद्र सिंह रावत ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान संजय सिंह बिष्ट की मौजूदगी रही मंच संचालन फाउंडेशन के डायरेक्टर संजय गुसांई ने किया। इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से मनोज पांडे सोनू नेगी तथा फाउंडेशन के एमडी संदीप रावत की मौजूद रहे। इस मौके पर सकनोली निवासी शहीद मनदीप सिंह नेगी की माता को शहीद शौर्य सम्मान पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

उत्तराखंड: कोरोना वायरस के बढ़ते मामले के बीच जाँच और निगरानी बढ़ाने के निर्देश,

Thu Mar 30 , 2023
सागर मलिक देहरादून: कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कोविड जांच, निगरानी बढ़ाने के साथ ही अस्पतालों में संक्रमित मरीज के उपचार के लिए पर्याप्त इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही आरटी-पीसीआर जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए सभी रोगियों के सैंपल की जिनोम सिक्वेंसिंग भी अनिवार्य रूप […]

You May Like

Breaking News

advertisement