गौतम बुद्धा ब्योक्लीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड का कार्यक्रम सम्पन्न , किसानों को दी जानकारी

गौतम बुद्धा ब्योक्लीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड का कार्यक्रम सम्पन्न , किसानों को दी जानकारी
✍️ कन्नौज रिपोर्टर प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज। तिर्वा क्षेत्र त्रिमुखा के कनपुरा गाँव मे गौतम बुद्धा बायो क्लीन फ्यूल प्राइवेट लिमिटेड का आयोजन किया गया । जिसमें अनिल कुमार एमपीओ ओनर तिर्वा उन्नति किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड व डॉ स्वेप सागर , एमपीओ ओनर बीएल किसान प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड संडीला हरदोई के द्वारा कंपनी का प्लांट लगाने के लिए कनपुरा गांव में रणधीर सिंह यादव की जमीन पर 50000 फीट जमीन का भूमि पूजन किया गया । एमपी ओनर तिर्वा उन्नति किसान प्रोड्यूसर लिमिटेड ने बताया कंपनी के द्वारा किसानों को नेपियर घास निशुल्क उत्पन्न कराई जाएगी । जो सभी किसान अपने खेतों में लगाएंगे। जो करीब 3 माह की अवधि में तैयार हो जाएगी और उसकी पहली कटिंग कराई जाएगी । जिसे कंपनी एक रुपए प्रति किलो के हिसाब से क्रय करेगी । यदि गीली घास है तो एक रुपए के हिसाब से और सूखी ₹3 किलो के हिसाब से कंपनी क्रय करेगी । जो करीब 20 वर्ष तक हर तीन माह में कटिंग होती रहेगी । बताया कि कन्नौज जनपद में करीब 11,000 किसान अपने खेत में नेपियर घास लगा चुके हैं । कनपुरा गांव में इसके प्लांट की भी शुरुआत की जा रही है । जैसे ही कटाई होने लगेगी , उससे बायो सीएनजी , बायो एलपीजी जैविक खाद आदि कुछ बनाया जाएगा । इस मौके पर सैकड़ो किसान मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं

Wed Jan 4 , 2023
वीडीओ ने गौशाला का निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं ✍️ जलालाबाद कन्नौज संवाददाता मतीउल्लाह कन्नौज। गुगरापुर खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी द्वारा ग्राम पंचायत चियासर गौ आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण किया गया।गौशाला में स्थापित सुविधाओं यथा पानी,भूसा,चोकर उपस्थित सफाई कर्मचारियों/चौकीदारों की उपस्थिति का निरीक्षण किया।निरीक्षण में व्यवस्थाएं ठीक पाई गई।खण्डविकास […]

You May Like

advertisement