गीता ही राधा का स्वरूप : परमहंस बाबा बलिया महाराज

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
ब्यूरो चीफ – विशेष नाथ गौड़।

कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरूक्षेत्र धाम में पिछले लगभग 30 वर्षो से ओडिसा से कुरुक्षेत्र आकार हर वर्ष राधाष्टमी उत्सव शिशु अनंत आश्रम के अध्यक्ष परमहंस बाबा बलिया महाराज के दिव्य सानिध्य में हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। ज्योति सार प्रति सनातन धर्म ध्वजा हर साल की तरह गीता की जन्मस्थली ज्योतिसर में फहराया गया। ब्रह्मसरोवर के किनारे उपस्थित गीता भवन में प्रातः गीता के 18 अध्याय पर हवन किया गया साथ-साथ दो दिन सत्संग का भी आयोजन किया गया सभी सज्जनों को सम्बोधित करते हुए बाबा बलिया महाराज ने कहा की गीता ही राधा है राधा प्रियंका प्रतीक है राधा शब्द को विपरीत करे तो धारा होती है धारा का अर्थ है नियम तो गीता में नियम अनुशासन मार्ग का वर्णन है साथ-साथ प्रभु के प्रति प्रेम और भगवत प्राप्ति का सरल मार्ग काफी वर्णन है कार्यक्रम का संचालक राष्ट्रीय गीता मिशन के अध्यक्ष डा. स्वामी चिदानंद महाराज ने कहा कि गीता सिर्फ हिंदू या भारत के लिए कहा गया नहीं है गीता एक मानव संविधान है विश्व में हर जगह हर भाषा और प्रांत में गीता मार्गदर्शन करती है कार्यक्रम में ओडिसा से आए स्थानीय आदिवासियों को भी शामिल किया गया साथ में चंडीगढ़ यमुनानगर नई दिल्ली उदीसा बंगाल ओडिशा झारखंड आदि सैनिक भक्तजनों ने भाग लिया और धर्मनगरी के गणमान्यजन भी यज्ञ में मौजूद रहे।
समापन पर सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और भंडारे का आयोजन हुआ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

भूत,भविष्य, वर्तमान एवं धर्म, ज्ञान, वैराग्य की त्रिवेणी है श्रीमद्भागवत : आचार्य पीठाधीश्वर यदुनंदनाचार्य महाराज

Fri Sep 13 , 2024
सेंट्रल डेस्क संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161 91877 वृन्दावन : सेवा कुंज इमलीतला स्ट्रीट स्थित श्रीआचार्य पीठ में श्रीमद्भागवत कथा आयोजन समिति एवं श्रीमद्भागवत सेवा संस्थान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में श्रीमद्भागवत जयंती समारोह का आयोजन अत्यंत श्रद्धा एवं धूमधाम के साथ प्रारम्भ हो गया है। महोत्सव […]

You May Like

Breaking News

advertisement

call us