गीता स्थली ज्योतिसर बनेगा विश्व का भव्य और यादगार ऐतिहासिक पर्यटन स्थल : अरुण कुमार गुप्ता

गीता स्थली ज्योतिसर बनेगा विश्व का भव्य और यादगार ऐतिहासिक पर्यटन स्थल : अरुण कुमार गुप्ता
मुख्यमंत्री के पीएस सीएम अरुण कुमार गुप्ता, आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने किया ज्योतिसर अनुभव केंद्र का अवलोकन, देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को होंगे ज्योतिसर अनुभव केंद्र में जीवंत इतिहास के दर्शन।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 24 अक्टूबर : मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर विश्व का भव्य, यादगार और ऐतिहासिक स्थल बनेगा। इस गीता स्थली को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए सरकार की तरफ से करोडों़ रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है। यहां पर ज्योतिसर अनुभव केंद्र में देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को कुरुक्षेत्र के इतिहास के जीवंत दर्शन होंगे।
पीएस सीएम अरुण कुमार गुप्ता शुक्रवार को ज्योतिसर तीर्थ का अवलोकन करने के दौरान अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, सूचना जनसम्पर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल, उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक नीतीश अग्रवाल ने ज्योतिसर अनुभव केंद्र में स्वागत कक्ष, महाकाव्य का सृजन कक्ष, प्राचीन महाभारत, कुरु वंशावली, गीता श्लोक, कृष्ण भूमिका, दशव अवतार सहित अन्य कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया।
आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने कुरुक्षेत्र की पावन धरा से गीता के उपदेश दिए। इस पावन धरा के इतिहास को जहन में रखते हुए सरकार की तरफ से ज्योतिसर में विकास कार्यों को तेज गति के साथ किया जा रहा है। इन विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की गई और ज्योतिसर अनुभव केन्द्र का बारीकी से निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को मजबूती मिली है। इस देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के लिए ही सरकार की तरफ से ज्योतिसर में महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपए का बजट खर्च किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस ज्योतिसर गीता स्थली को विश्व का सबसे दर्शनीय ऐतिहासिक स्थल बनाया जा रहा है। इसके उपरांत पीएस सीएम अरुण कुमार गुप्ता, आयुक्त एवं सचिव डा. अमित अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव और 25 नवंबर को कुरुक्षेत्र में गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियां से बातचीत की और तैयारियों को लेकर कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एएसपी प्रतीक गहलोत, एसडीएम शाश्वत सांगवान, एसडीएम अभिनव सिवाच,जिला परिषद सीईओ शम्भू राठी, केडीबी मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल, सीईओ केडीबी पंकज सेतिया, डीएमसी अमन कुमार, डीएसपी सुनील कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।



