महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे द्वारा मंडल के लुधियाना – ब्यास – जालंधर रेलखंड का किया वार्षिक निरीक्षण | लुधियाना, जालंधर सहित इस खंड पर स्थित स्टेशनों पर प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लिया जायजा

महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे द्वारा मंडल के लुधियाना – ब्यास – जालंधर रेलखंड का किया वार्षिक निरीक्षण | लुधियाना, जालंधर सहित इस खंड पर स्थित स्टेशनों पर प्रगतिशील विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए लिया जायजा

14 मार्च फिरोजपुर कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता

उत्तर रेलवे का फिरोजपुर मंडल भारतीय रेलवे में सबसे बड़े मंडलों में से एक है I इसके क्षेत्र पंजाब, हिमाचल प्रदेश तथा जम्मू एवं कश्मीर में फैले हुए हैं | फिरोजपुर मंडल द्वारा संरक्षित, सुरक्षित तथा सुनियोजित तरीके से यात्री गाड़ियों एवं मालगाड़ियों को समयबद्धता के साथ संचालित किया जाता है I मंडल के विभिन्न प्रगतिशील रेल परियोजनाओं, विकास कार्यों, यात्री सुविधाओं के आधुनिकीकरण, नवीनतम रेल प्रणालियों के क्रियान्वयन सहित अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर आवश्यक नीतियों के निर्धारण हेतु उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल ने आज 14, मार्च को मुख्यालय के अधिकारियों, मंडल रेल प्रबंधक फिरोजपुर श्री राजेश अग्रवाल एवं मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ मंडल के लुधियाना - ब्यास - जालंधर रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग करते हुए लुधियाना, ब्यास सहित इस खंड पर स्थित अन्य स्टेशनों एवं प्रगतिशील विकास कार्यों की जानकारी लेते हुए समीक्षा की एवं इन समस्त कार्यों को निर्धारित मापदंडों के आधार पर तय समयसीमा पर पूरा करने की अपेक्षा की I 

महाप्रबंधक उत्तर रेलवे, श्री आशुतोष गंगल ने ब्यास स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए नवनिर्मित एस्केलेटर और लिफ्ट की कार्यशैली एवं यहाँ उपलब्ध विधुत उपकरणों का निरिक्षण किया | उन्होंने ब्यास स्टेशन के यार्ड में LWR (लोंग वेल्डेड रेल) तथा पॉइंट और क्रासिंग की निरिक्षण की और गेंग संख्या-20 के कर्मचारियों से इस क्षेत्र की स्थितियों पर उनका फीडबैक लिया । जालंधर-व्यास सेक्शन के बीच 120 किमी/घंटा की स्पीड ट्रायल के निरिक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि यह सेक्शन स्टाफ की रख-रखाव के कारण सुगम और आरामदायक है | उन्होंने मेंटिनेंस टीम को नकद पारितोषिक प्रदान करके उनका उत्साहवर्धन किया । मंडल रेल प्रबंधक ने महाप्रबंधक को ब्यास-ढिलवां सेक्शन के बीच ब्यास नदी पर स्थित ब्रिज सं-63 के नीचे बहते जल स्तर की निगरानी से अवगत कराया साथ ही उन्होंने इसके गर्डर का निरिक्षण भी किया | ढिलवां-हमीरा सेक्शन के बीच स्थित ब्रिज सं-62 के स्टील गर्डर का निरिक्षण के साथ-साथ इसकी सुरक्षा संबंधी सभी फिटिंग्स और मेंटेनेंस आदि की जाँच की |

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

ब्राह्मण सभा नमक मंडी का 57वां स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया

Mon Mar 15 , 2021
ब्राह्मण सभा नमक मंडी का 57वां स्थापना दिवस बड़ी श्रद्धा और हर्षोल्लास से मनाया गया 14 मार्च फिरोजपुर {कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता} ब्राह्मण सभा का 57 वां स्थापना दिवस सभा के प्रधान पंडित प्रवीण शर्मा की अध्यक्षता में स्थानिय भगवान श्री परशुराम मंदिर नमक मंडी में मनाया गया जिस्में […]

You May Like

advertisement