कन्नौज:नियमित टीकाकरण कराएं – बच्चों को बीमारियों से बचाएं : जिलाधिकारी

नियमित टीकाकरण कराएं – बच्चों को बीमारियों से बचाएं : जिलाधिकारी
🎤 जिला ब्यूरो रिपोर्ट
कन्नौज । नियमित टीकाकरण से किन्हीं कारणों से छूटे बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण के लिए सोमवार को सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ कन्नौज ब्लाक के शिवा जी नगर से हुआ। जिलाधिकारी राकेश मिश्र ने नवजात शिशु शिवी को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की | इस दौरान जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस अभियान को गंभीरता से संचालित किया जाए ताकि कोई भी बच्चा और गर्भवती टीकाकरण से वंचित न रहे। जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान बच्चों के स्वास्थ्य से जुड़ा है। इसमें जरा सी भी लापरवाही न की जाए |मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार ने कहा कि इस विशेष अभियान के तहत बच्चों को जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए निशुल्क टीके लगाए जाएंगे। लोग जिम्मेदारी निभाते हुए शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण अवश्य कराएं।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.गीतम सिंह ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों और गर्भवती का टीकाकरण करना है, जो किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से वंचित हैं। इसके लिए उन क्षेत्रों का चयन किया गया है, जहां टीकाकरण का कवरेज कम है। सर्वे के दौरान ऐसे गांव, पुरवा, मजरा, कच्ची बस्तियों में टीकों से छूटे दो साल तक के 9,179 बच्चों और 3242 गर्भवती को टीके के लिए चिन्हित किया गया है। इसी तरह अभियान के अगले चरण 4 अप्रैल व 2 मई से शुरू होंगे | 11 बीमारियों से होंगे प्रतिरक्षित
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. गीतम सिंह ने बताया कि अभियान में छूटे बच्चों को पोलियो, टीबी, हेपेटाइटिस-बी, गलघोंटू, काली खांसी, निमोनिया, टिटनेस, मेनिनजाइटिस खसरा रूबेला, रोटावायरस दस्त से बचाव संबधी 11 तरह के टीके निशुल्क लगाए जाएंगे। अभियान में वंचित गर्भवती को टीडी-1 व टीडी बूस्टर की डोज लगाई जाएगी।
टीकाकरण के बाद इन चीजों पर दें ध्यान ।टीकाकरण के बाद लगभग 30 मिनट तक टीकाकरण केंद्र पर बैठे।एएनएम व आशा द्वारा बच्चे के अगले टीकाकरण की जानकारी अवश्य लें।टीकाकरण के बाद बच्चे को दर्द , बुखार या अन्य परेशानी हो तो तुरंत क्षेत्र की एएनएम या आशा से संपर्क करें। – टीकाकरण कार्ड संभाल कर रखें।बच्चे की स्वास्थ संबंधी जानकारी के यह लिए जरूरी है।इस दौरान जिला कार्यक्रम प्रबन्धक दीपक राय, सीएमएस डॉ शक्ति वसु, यूनिसेफ से आशुतोष बाजपेयी समेत अस्पताल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा

Mon Mar 7 , 2022
कन्नौज में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है।सोमवार को जिले में 2 नये केस निकले है।जिसके बाद जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचकर 1705 हो गया है।सीएमओ डा.विनोद कुमार के मुताबिक सोमवार को 2 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए।जबकि 1680 मरीजों का उपचार जारी है।जिले में कोरोना […]

You May Like

Breaking News

advertisement