कन्नौज:उठो-जाओ, और टीका लगवाओं कुमुद श्रीवास्तव

महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति की दी जाये जानकारी। मरीजों को बेहतर देखभाल करते हुये पर्याप्त दवाईयों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। चिकित्सालय परिसर में साफ -सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। सुरक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाये। जनता के हित को देखते हुये जो भी समस्या हमारी संज्ञान में आयेगी उसे तत्काल दूर किया जायेगा। आज जन्मी कन्याओं की माताओं को
हार्दिक बधाई दी।सदस्य, राज्य महिला आयोग, उ0प्र0 श्रीमती कुमुद
श्रीवास्तव ने महिलाओं के चिकित्सीय स्थिति महिलाओं को शासन द्वारा
प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एंव कोविड काल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गंभीर रोगों से पीढ़ित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था केा मद्देनजर रखते हुये सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा, मेडिकल कालेज तिर्वा, जिला अस्पताल कन्नौज, महिला चिकित्सालय विनोद दीक्षित, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालाबाद, वन स्टाॅप सेंटर, कन्नौज तथा जिला जेल अनौगी का औचक निरीक्षण करते हुये संबंधित अधिकारियों को
दिये। उन्होनें मेडिकल कालेज तिर्वा में महिला वार्ड का निरीक्षण किया,
जिसमें बेड पर डाले गये गद्दों की स्थिति अत्यधिक खराब पायी गई तथा
शौचालय में साफ-सफाई की व्यवस्था भी अत्यन्त खराब पायी गई एंव परिसर में जगह-जगह पर दीवारों पर पान-मसाला खाकर पीक के निशाने पाये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये मुख्य चिकित्सा अधीक्षक मेडिकल कालेज को कड़े
निर्देश देते हुये कहा कि बेड पर डाले गये गद्दों को तत्काल बदलवायें तथा
शौचालय की प्रतिदिन साफ-सफाई कराते हुये परिसर में मसाला खाकर थूकने वालों पर 500/- रू0 का जुर्माना भी वसूला जायें। उन्होनें कहा कि कोविड-19 से बचाव हेतु अधिक से अधिक व्यक्तियों का कोविड 19 टीकाकरण भी कराया जाना सुनिश्चित करें। इसी क्रम में उन्होनें जिला अस्पताल के महिला विंग का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें अस्पताल परिसर में बिना मास्क लगाये घूम रहे व्यक्तियों को जागरूक करते हुये कहा कि बिना मास्क लगाकर घूमने से संक्रमण का खतरा कम नही हुआ है इस पर सभी लोग जब जरूरत हो तभी घर से मास्क लगाकर ही बाहर
निकले। उन्होनें बेटी-पढ़ाओं, बेटी-बचाओं योजना के अन्तर्गत महिला विंग में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम केे अवसर पर आज जन्मी कन्याओं को बेबी किट वितरित करते हुये कहा कि बालिकाओं के स्वस्थ रहने के प्रति उनकी माताओं
को जागरूक रहने, नियमानुसार टीकाकरण कराने तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाये। उन्होनें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालाबाद का निरीक्षण किया, जिसमें उपस्थित डा0 अजय यादव द्वारा बताया गया कि चिकित्सालय में प्रतिमाह लगभग 50-60 प्रसव किये जाये है, जिस पर उन्होेंने निर्देशित करते हुये कहा कि गर्भवती महिलाओं की चिकित्सालय में काउंसलिंग भी करायी जाये, तथा गर्भवती महिलाओं को हर हाल में सुरक्षित रखा जाये। तदोपरान्त उन्होेनें वन स्टाप सेंटर कन्नौज का निरीक्षण किया, जिसमें उन्होनें कार्यालय के स्टाफ को कार्यालय कक्ष में आराम फरमाते पाये जाने पर तथा कार्यालय कक्षों में साफ-सफाई न पाये जाने पर कड़ी फटकार लगाते हुये जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा है कि कार्यालय परिसर मंे प्रतिदिन साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये तथा स्टाफ को
सचेत किया जाये कि ऐसी पुनरावृत्ति भविष्य में नही होनी चाहिए। उन्होनें
जिला जेल अनौगी का औचक का निरीक्षण करते हुये महिला बैरक की हकीकत से रूबरू हुई, जिसमें जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कुल 52 महिला बंदी उपस्थित है, जिस पर उन्होनें निर्देश देते हुये कहा कि अगर महिलाओं को कोई समस्या है तो उसको दूर किया जाये तथा परिसर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये तथा महिलाओं के खान-पान पर भी ध्यान रखा जाये। इसी क्रम में मा0 सदस्य महोदया ने सर्किट हाउस में महिला जन सुनवाई करते
हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महिलाओं पर हो रहे अपराधों
पर अंकुश लगाया जाये। उन्होनें दहेज उत्पीड़न के संबंध में प्राप्त शिकायत
पर थाना प्रभारी गुरूसहायगंज को आवश्यक कार्यवाही कर शिकायतकर्ता को उचित
न्याय दिलाये जाने के निर्देश दिये।निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक,
जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जेल अधीक्षक, जिला सूचना अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे l

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सांसद ने लिया गोद विकास की कोई किरण नहीं

Fri Jun 18 , 2021
हसेरन तीन हजार से अधिक आबादी विकास कार्य शून्य हसेरन ब्लॉक मुख्यालय स्तर पर नगर में विकास का कोई कार्य नहीं l सरकारी पंचायत भवन जर्जर कई वर्षों से पड़ा हुआ है l सड़कों की दशा गड्ढों में तब्दील हो गई है l सड़कों में गिट्टी और मिट्टी शेष बची […]

You May Like

advertisement