ग़ाज़ीपुर:पीएसी को मंगलवार सुबह 258 नए कांस्टेबल मिले

पीएसी को मंगलवार सुबह 258 नए कांस्टेबल मिले

पूर्वांचल ब्यूरो

उत्तर प्रदेश पीएसी को मंगलवार सुबह 258 नए कांस्टेबल मिल गए। पुलिस लाइन परिसर में एडीजी रामकुमार की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। एडीजी ने रिक्रूट बल को पद, कर्तव्य, देश सेवा की शपथ दिलाई और पुलिस लाइन मैदान पर आयोजित शानदार परेड की सलामी ली।

मंगलवार सुबह 9 बजे परेड में शामिल नए रिक्रूट पुलिस लाइन मैदान में जुटे। सबसे पहले पुलिस अधीक्षक रोहन पी. बोत्रे परेड की सलामी ली, इसके बाद मुख्य अतिथि एडीजी रामकुमार का आगमन हुआ। एडीजी वाराणसी जोन रामकुमार मानप्रणाम ग्रहण किया और रिक्रूट को कर्तव्यों की शपथ दिलाई।

पासिंग आउट परेड के बाद पीएसी के 258 जवानों को उनके नए तैनाती स्थल पर भेजा गया। पासिंग आउट परेड में आरक्षी मिर्जापुर, रामनगर, आजमगढ़, वाराणसी समेत विभिन्न पीएसी बटालियन में ज्वाइन करेंगे। कार्यक्रम में एसपी सिटी गोपीनाथ सोनी, एसपी देहात आरडी चौरसिया, सीओ गौरव कुमार सभी एसओ, इंस्पेक्टर, सिपाहियों के माता-पिता समेत अन्य परिजन शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी:वाराणसी के मोहनसराय इलाके में खड़े ट्रक के पीछे खाली टैंकर जा टकराया

Tue Jul 12 , 2022
वाराणसी के मोहनसराय इलाके में खड़े ट्रक के पीछे खाली टैंकर जा टकराया पूर्वांचल ब्यूरो नई दिल्ली को कोलकाता से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया। जहां वाराणसी के मोहनसराय इलाके में खड़े ट्रक के पीछे खाली टैंकर जा टकराया। टक्कर […]

You May Like

advertisement