आज़मगढ़:माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्राओं एवं अध्यापकों तथा स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा गांव-गांव जाकर महिला मतदाताओं एवं आमजन को मतदान एवं मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया जागरूक

आजमगढ़ 21 फरवरी– जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिलाधिकारी के अनुरोध पर जनपद के समस्त निजी, माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के छात्राओं एवं अध्यापकों तथा स्वयं सहायता समूह की दीदीयों द्वारा गांव-गांव जाकर महिला मतदाताओं एवं आमजन को मतदान एवं मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में मतदाता जागरूकता हेतु जैश पब्लिक स्कूल अंजानशहीद आजमगढ़ के बच्चों द्वारा वि0स0 सगड़ी के अन्तर्गत प्रा0वि0 करमैनी हरैया में मतदाता जागरूकता अभियान एवं चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया। बाबा भैरव नाथ जी इंटर कालेज महराजपुर अनवरगंज द्वारा वि0स0 सदर के अन्तर्गत हासापुर बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 69 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 47 निमंत्रण पत्र दिया गया। रियो वर्ल्ड अकेडमी लालगंज द्वारा वि0स0 लालगंज के अन्तर्गत गड़हा बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 25 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 25 निमंत्रण पत्र दिया गया। स्टेपिंग स्टोन पब्लिक स्कूल मेंहनगर द्वारा वि0स0 मेंहनगर के अन्तर्गत प्रा0वि0 लौदह इमादपुर बूथ पर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु निमंत्रण पत्र बांटे गये। सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर द्वारा वि0स0 सदर के अन्तर्गत प्रा0वि0 बड़ौदा खूर्द जहानागंज बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 93 निमंत्रण पत्र दिया गया। फरहान कान्वेन्ट पब्लिक स्कूल उदपुर फूलपुर द्वारा वि0स0 फूलपुर पवई के अन्तर्गत बलईपुर बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 40 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 100 निमंत्रण पत्र दिया गया।
एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल अतरौलिया द्वारा वि0स0 अतरौलिया के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 140 निमंत्रण पत्र दिया गया। सेन्ट जेवियर्स स्कूल सरायमीर निजामाबाद द्वारा वि0स0 निजामाबाद के अन्तर्गत प्रा0वि0 धर्मदासपुर बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 35 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 112 निमंत्रण पत्र दिया गया। मॉ दुर्गावती पब्लिक स्कूल महुजा नेवादा मार्टिनगंज द्वारा वि0स0 दीदारगंज के अन्तर्गत हासापुर बूथ पर विजिट कर चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत 45 महिलाओं को मेंहदी लगाकर मतदान हेतु जागरूक किया गया तथा मतदान हेतु 145 निमंत्रण पत्र दिया गया।
इसी के साथ ही ओम प्रकाश मिश्र इंटर कालेज मोलनापुर अहमद बख्श फूलेश आजमगढ़, डालिम्स सनबीम स्कूल मेहनाजपुर, आरएस कान्वेन्ट स्कूल अतरौलिया, सन साइन स्कूल अबाड़ी हरैया सठियांव, विद्यान्तर इंटरनेशनल स्कूल पटवध, एसएन चिल्ड्रेन स्कूल तरवां आजमगढ़ सहित जनपद के अन्य विद्यालयों के छात्रों एवं अध्यापकों द्वारा संबंधित विधानसभाओं के अन्तर्गत चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाकर जागरूक किया गया तथा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत लोगों को मतदान करने हेतु निमंत्रण पत्र दिया गया।
इसी के साथ ही स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा चुनाव की मेंहदी कार्यक्रम के तहत महिलाओं के हाथों में मेंहदी लगाकर मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज़मगढ़:पोलिंग पार्टी डिस्पैच कराने व मतगणना कराने वाले प्रभारी अधिकारी नामित

Mon Feb 21 , 2022
आजमगढ़ 21 फरवरी– विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया है कि विधान सभा क्षेत्र 343-अतरौलिया के अन्तर्गत कुल 264 मतदान केन्द्र, 453 मतदेय स्थल, थाना कप्तानगंज में 100 मतदेय स्थल, 57 मतदान केन्द्र, थाना महराजगंज में 27 मतदेय स्थल, 18 मतदान केन्द्र, थाना अहरौला में […]

You May Like

Breaking News

advertisement