श्री जयराम विद्यापीठ में गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग व पॉट डेकोरेशन इत्यादि प्रतियोगिताओं का आज होगा आयोजन

राज्य भर के विभिन्न स्कूलों से सैंकड़ों बच्चे प्रतियोगिताओं में दिखाएंगे प्रतिभा।
कुरुक्षेत्र, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक 27 नवम्बर : श्री जयराम विद्यापीठ में चल रहे गीता जयंती महोत्सव 2025 के अवसर पर राज्य स्तरीय अंतरविद्यालय गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग व पॉट डेकोरेशन इत्यादि प्रतियोगिताओं का 28 नवम्बर को आयोजन होगा। श्री जयराम संस्थाओं के मीडिया प्रभारी राजेश सिंगला ने बताया कि हर वर्ष गीता जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाली गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में नन्हें बच्चों का शुद्ध संस्कृत उच्चारण सुनकर बड़े बड़े विद्वान भी दंग रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण के श्री मुख से उत्पन्न हुई पावन श्री गीता के जन्मोत्सव अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर युवाओं तथा विद्यार्थियों में गीता के प्रति जागरुकता लाने के लिए पिछले करीब तीन दशक से गीता पर आधारित विभिन्न वर्ग की प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में हजारों विद्यार्थी भाग लेते है। इसी कड़ी में विद्यापीठ परिसर में तीन दिन से प्रतियोगिताओं का श्री जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी के सान्निध्य आयोजन किया जा रहा है। शुक्रवार को विद्यापीठ में गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता, कार्ड मेकिंग व पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन होगा। गीता श्लोकोच्चारण प्रतियोगिता में प्रदेशभर से करीब 40 टीमें भाग लेंगी। कार्ड मेकिंग व पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिताओं में 60 से अधिक टीमों के प्रतिभागियों ने भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल विद्वान शिक्षाविद होंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेते हुए जयराम सैनिक स्कूल के कैडेट्स।




