कन्याओं को बाल्यकाल से ही दें रानी लक्ष्मीबाई जैसा प्रशिक्षण : हरिओम दास परिव्राजक

कन्याओं को बाल्यकाल से ही दें रानी लक्ष्मीबाई जैसा प्रशिक्षण : हरिओम दास परिव्राजक।

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

सनातन धर्म समाज द्वारा वात्सल्य वाटिका में धर्म चर्चा आयोजित।

कुरूक्षेत्र,12 जून : गुदगुदी जंक्शन समूह के धर्म एवं राष्ट्रवादी ग्रुप सनातन धर्म समाज के द्वितीय स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार सांय वात्सल्य वाटिका में धर्मचर्चा का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए समूह के संस्थापक सदस्य अवनी गुप्ता ने बताया कि आश्रम संचालक स्वामी हरिओम दास परिव्राजक के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में संत वासुदेवानंद गिरि मुख्य वक्ता रहे जबकि विश्व हिंदू परिषद हरियाणा प्रान्त के अर्चक पुरोहित सह प्रमुख प्रेम नारायण अवस्थी ने अध्यक्षता की।समूह अध्यक्ष चन्द्रमौलि गौड़,उपाध्यक्ष अनुज गौड़,सचिव सुनील अंगीरस,ग्रुप प्रभारी ललित चावला,संयुक्त प्रभारी सुशील भार्गव,श्याम जुनेजा और राकेश कंसल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। तत्पश्चात मंच संचालन करते हुए संरक्षक जितेंद्र बंसल ने सभी आगंतुकों का परिचय बताते हुए आज के दौर में धर्मचर्चा की आवश्यकता बताई। साथ ही समूह द्वारा हिन्दू तीर्थ स्थलों की यात्रा आरंभ करने की घोषणा भी की गई जिससे सभी अपने धर्म के प्रति जागरुक हो सकें। अपने संबोधन में हरिओमदास परिव्राजक ने इन दिनों हिंदु महिलाओं पर विधर्मियों द्वारा किए जा रहे अत्याचारों और टारगेट किए जाने को लेकर कहा कि हिंदु समाज की कन्याओं को बाल्यकाल से ही रानी लक्ष्मीबाई जैसा प्रशिक्षण देना अनिवार्य है जिससे वो आत्मरक्षा कर सके। संत वासुदेवानंद गिरि ने कहा कि हमें सनातन धर्म की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए। आज हमारे धर्म पर चारों ओर से हमले हो रहे हैं। हम अपने धर्म की रक्षा करेंगे तो धर्म हमारी रक्षा करेगा। प्रेम नारायण अवस्थी ने सभी आगंतुकों से संकल्प कराया कि वे परिवार सहित आसपास के मन्दिरों में प्रत्येक मंगलवार को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ में अवश्य पहुंचें जिससे
बच्चों में सनातन संस्कार पोषित हो सकें। कार्यक्रम में एस.पी.कौशिक,लक्ष्मीनारायण शर्मा,कृष्ण कुमार मिश्र, राज विज, देवशरण,अमित शर्मा और नितिन बठला आदि वक्ताओं ने धर्म परिवर्तन, लव जेहाद, धार्मिक असहिष्णुता, धर्म की अज्ञानता और गोहत्या पर वार्ता करते हुए सभी सनातनियों को एकजुट रहने का आह्वान किया। ललित चावला ने समूह की गतिविधियां में बताया कि न्यू कॉलोनी के सनातन धर्म मंदिर में पिछ्ले 2 माह से बालिकाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ-साथ सनातन धर्म का ज्ञान भी दिया जा रहा है। इस दौरान जय श्री राम और हर हर महादेव के जयकारे लगातार लगते रहे।
वात्सल्य वाटिका में शिक्षा व संस्कार ले रही छात्राओं द्वारा अष्टाध्यायी गीता का श्लोकोच्चरण किया गया। धर्मचर्चा के पश्चात भगवान राम की आरती की गई। कार्यक्रम में आचार्य दीपचंद भार्गव, मनोज भारद्वाज, रामनिवास बंसल,शक्ति मोहन तायल,विपिन धीमान, बाबू लाल शुक्ला, विवेक भारद्वाज डब्बू,एल.आर.विज, ओम प्रकाश मित्तल, लखपत राय जिन्दल, राजेश अरोड़ा, उमाशंकर, राजीव सान्याल, नरेश चावला, सतीश मेहता, रोहताश सैनी, नागेन्द्र नाथ सीकरी, तिलकराज गुलाटी,धर्मेंद्र पाराशर, शिवम पाराशर, रमेश कुमार सुखीजा,नन्नू सनातनी, रेखा शर्मा, सुजाता अरोड़ा,वर्षा कश्यप और वीणा मखीजा सहित अन्य शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

गणमान्य लोगों का प्रोटोकॉल योगा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिवस 14 जून से

Tue Jun 13 , 2023
गणमान्य लोगों का प्रोटोकॉल योगा का 3 दिवसीय प्रशिक्षण दिवस 14 जून से। हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 कुरुक्षेत्र 13 जून : नगराधीश एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की नोडल अधिकारी हरप्रीत कौर ने कहा कि जिला प्रशासन और आयुष विभाग के तत्वाधान में गणमान्य लोगों के […]

You May Like

Breaking News

advertisement