आयुष्मान योजना का ब्यापक प्रचार प्रसार करें- कलेक्टर, आयुष्मान कार्ड से सभी परिवारों को निःशुल्क ईलाज की मिलेगी सुविधा, कलेक्टर ने समय सीमा बैठक में विभागीय काम-काज की समीक्षा की

 जांजगीर-चांपा,  05 अगस्त, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आज जिला कार्यालय में आयोजित समय सीमा बैठक में कहा कि च्वाइस सेंटर अथवा कामन सर्विस सेंटर में आयुष्मान कार्ड निःशुल्क बनाए जा रहे हैं। यह योजना सभी परिवारो के ईलाज के लिए बहुत ही उपयोगी है। इस योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाय। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए मुनादी सहित अन्य माध्यमों से ब्यापक प्रचार प्रसार  के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर ने कहा कि गरीब परिवारों को आवश्यकता पड़ने पर इस योजना से 5 लाख रूपये तक के निःशुल्क ईलाज में मदद मिलेगी। साथ ही एपीएल परिवारो को 50 हजार तक की निःशुल्क ईलाज की सुविधा का लाभ पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में मिल सकेगी।
     कलेक्टर ने बैठक में विभागीय कामकाज की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि स्कूली छात्र/छात्राओं के लिए आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र समय सीमा में जारी करने  राजस्व ,शिक्षा विभाग समन्वय से काम करें। आवेदन जमा होने के पश्चात आवेदन निरस्त न हो। आवेदन लेते समय सभी प्रकार के आवश्यक दस्तावेज संलग्न हो यह चेक लिस्ट के अनुसार सुनिश्चित करें।
     कलेक्टर ने सभी राजस्व अधिकारियों से कहा कि राजस्व न्यायालय में दर्ज पुराने प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ पहले निराकरण करें। प्रत्येक सप्ताह सोमवार व शुक्रवार को न्यायालय में सुनवाई के लिए दिन निर्धारित किया गया है। प्रकरणों में अंतिम आदेश में आदेश परिपालन की तिथि अवश्य निर्धारित करें। परिपालन की प्रति संलग्न करने के उपरांत ही प्रकरण नस्तीबद्ध करें।
      कलेक्टर ने जांजगीर व सक्ती के दोनों जिला शिक्षा अधिकारियों से कहा कि शासन की गाइडलाईन का कड़ाई से पालन करते हुए स्कूल संचालित करें। सभी शिक्षकों व उनके परिवार के सदस्यों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण करवाने प्रेरित करें। कलेक्टर ने सीएमएचओं से कहा कि मुख्यमंत्री हाट बजार  क्लिनिक योजना के तहत सभी चिन्हांकित किये गये स्थानों पर क्लीनिक का आयोजन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए यह राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है।
      सीएमएचओ डॉ एसआर बंजारे ने बताया कि परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक-आर्थिक संगणना 2011 से चयनित परिवारों को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से पांच लाख रूपए तक ईलाज की निःशुल्क सुविधा दी जा रही। शेष राशनकार्ड धारी परिवारों को सालाना 50 हजार रूपए तक का निःशुल्क ईलाज की सुविधा पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा दिया जा रहा है। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशनकार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर च्वाइस सेंटर जाना होगा। ताकि आवश्यकता पड़ने पर निःशुल्क ईलाज का लाभ लिया जा सके।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गजेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम, सभी एसडीएम सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।        

Read Article

Share Post

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जन्म मृत्यु पंजीयन का कार्य सामयिक ‌रूप से गंभीरता और सावधानी के साथ करें - कलेक्टर, जन्म-मृत्यु पंजीयन - जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न

Thu Aug 5 , 2021
जांजगीर-चांपा, 05 अगस्त, 2021/ कलेक्टर श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि जन्म मृत्यु पंजीयन महत्वपूर्ण कार्य है, संबंधित अधिकारी इस कार्य को समय पर और सावधानी बरतते हुए गंभीरता से करना सुनिश्चित करें।उन्होंने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जन्म-मृत्यु पंजीयन सुदृढीकरण के लिए गठित जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति […]

You May Like

Breaking News

advertisement