सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदेहाशम में निःशुल्क आई चैकअप आयोजित कर चश्मे किए वितरण

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदेहाशम में निःशुल्क आई चैकअप आयोजित कर चश्मे किए वितरण

फिरोजपुर 31-1-2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:=

समाज सेवी विपूल नारंग व रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट द्वारा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सांदे हाशम में विघार्थियों के लिए फ्री आई चेकअप कैंप लगाया गया और निःशुल्क ऐनक वितरित की गई । स्कूल की प्रिंसिपल शाल्लू रतन और रोटरी पूर्व गवर्नर विजय अरोड़ा ने बताया कि विद्यार्थियों में मोबाइल के बढ़ते उपयोग के कारण बच्चों की आँखो पर लगातार प्रभाव बढ़ रहा है , इस बात को ध्यान में रखकर कैंप लगाया गया। यह कैंप रोटरी क्लब फ़िरोज़पुर कैंट व समाजसेवी विपुल नांरग की और से लगाया गाया। इस कैंप में स्कूल के 6th -12th के 250 करीब बच्चों का चैकअप किया गया। उन्होंने बच्चों को आंखों की देखभाल करने के बारे में विस्तार से समझाया। इस दौरान स्कूल के 53 विद्यार्थीयों को चश्मे भी वितरण किए गये । विजय अरोड़ा और हरीश मोंगा ने बताया की विपुल नारंग द्वारा चलाए जा रहें प्रोजेक्ट स्पष्ट दृष्टि के आदीन अब तक ज़िले के 15 स्कूलों के क़रीब 2000 बच्चों का आईचेकअप किया गया है और 500 बच्चों को ऐनेकें वितरण के गई हैं। उन्होंने बच्चों को संतुलित भोजन खाने और एक्सरसाइज करने की प्रेरणा दी। स्कूल की प्रिंसिपल शाल्लू रतन ने बच्चों को मोबाइल के कम इस्तेमाल की नसीहत दी। कार्यक्रम बच्चों में आंखों की देखभाल के प्रति जागरुकता लाने के लिए आयोजित किया गया।. इस अवसर पर रोटरी क्लब से राहुल कक्कड़ , कमल शर्मा और समूह स्कूल स्टाफ उपास्थि था।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

<em>घर में कोई भी खुशी को लेकर उसे भगवान का नाम सिमरन, सत्संग कर मनाएं-पंडित दीपक जोशी</em>

Tue Jan 31 , 2023
घर में कोई भी खुशी को लेकर उसे भगवान का नाम सिमरन, सत्संग कर मनाएं-पंडित दीपक जोशी देवांशु के जन्मदिन पर अमृत वेला प्रभात सोसायटी के सदस्यों ने किया सत्संग फ़िरोज़पुर 31 जनवरी 2023 [कैलाश शर्मा जिला विशेष संवाददाता]:= सूरज एवेन्यू फिरोजपुर शहर में बेटे दिवांशु के जन्म दिन के […]

You May Like

Breaking News

advertisement