जीवन में सफल होने के लिए बचपन में ही लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक होता है

जीवन में सफल होने के लिए बचपन में ही लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक होता है

अतरौलिया आजमगढ़ भोजपुरिया सुपर स्टार तथा बिग बॉस सीजन 10 से चर्चा में आए विक्रांत सिंह राजपूत ने अपने गृह जनपद के प्रतिष्ठित विद्यालय आर पी एस इंटर कॉलेज नाउपुर, भदौरा में 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को सिने जगत से जुड़ी बारीकियों एवं संघर्षों को बड़े ही विस्तार से अवगत कराया ।उन्होंने टीम रिलाएबल के प्रदेश स्तरीय शिक्षकों एवं उनके पठन-पाठन, अनुशासन एवं नई शिक्षा नीति की भूरि भूरि प्रशंसा कि तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भोजपुरिया सुपरस्टार विक्रांत सिंह राजपूत ने जीवन में सफल होने के कुछ मूल मंत्रों से बच्चों को अवगत कराया और बताया कि जीवन में सफल होने के लिए बचपन में ही लक्ष्य निर्धारण अत्यंत आवश्यक होता है। गुरुओं एवं बड़ों का सम्मान तथा अपनी रूचि के अनुसार ही कर्म क्षेत्र का चुनाव किया जाता है, साथ ही उन्होंने विद्यार्थी जीवन में खेलों के को बढ़ावा देने के लिए विद्यालय के संचालक एवं प्रधानाचार्य वंश बहादुर सिंह से भी आग्रह किया। उन्होंने बताया कि वह सीसीएल के सबसे तेज बॉलर चुने गए हैं ।बता दे कि विक्रांत सिंह राजपूत क्षेत्र के मदियापार निवासी तथा एक्ट्रेस मोनालिसा के पति है और लगातार दो हिट फिल्में देकर चर्चा में आए ।उन की हिट फिल्में नथुनिया पे गोली मारे 2 ,तथा मेरे दिल के करीब, है। इस मौके पर उन्होंने विद्यार्थियों को तेजी से बढ़ते हुए कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में सावधान रहने , शारीरिक दूरी तथा मास्क पहनने की नसीहत दी ।इस मौके पर प्रधानाचार्य वंश बहादुर सिंह, राहुल सिंह, रविकांत गौड़, दीपक चौबे, राहुल शुक्ला ,रजनीश, रवीश मिश्रा, प्रियंका सिंह, रानी सिंह ,शिखा मिश्रा ,शालू सिंह तथा कक्षा 9 और 12 के सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।। अतरौलिया आजमगढ़ से वी वी न्यूज संवाददाता विवेक जायसवाल की रिपोर्ट

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

मिले औलाद को दुख तो जो खुद रोती है मां

Wed Apr 7 , 2021
अतरौलिया, के भगतपुर गांव में कवि सम्मेलन व मुशायरे का आयोजन संपन्न अतरौलिया आजमगढ़ स्थानीय क्षेत्र के भगतपुर गांव में देर रात  कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक हरिलाल मौर्य ने किया। संचालन राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी राहगीर ने किया। कवि सम्मेलन में डॉ रवि […]

You May Like

advertisement