सड़क दुर्घटना में तीन की मौत देवी दर्शन को देवरिया जनपद से विंध्याचल जा रहे थे

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
देवी दर्शन को देवरिया जनपद से विंध्याचल जा रहे थे
केशवपुर जंगल के पास अनियंत्रित कार के पलटने से हुई मौत
सगड़ी/आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के केशवपुर बगही डाँड़ पुल के पास बीती रात लगभग 1 बजे देवरिया से विंध्याचल दर्शन को जा रहे i20 कार के अनियंत्रित होकर पलट जाने से तीन की मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।कार में मिले मोबाइल और आधार के आधार पर पुलिस ने परिजनो को सूचना दी जिसपर परिजन सदर अस्पताल पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।
वही राहुल चौहान पुत्र राम राजेश चौहान उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी देवरिया सदर,अनुपम सिंह पुत्र फूलचंद 30 वर्ष ग्राम मुंडेरवा जनपद बस्ती एवं रवि पुत्र त्रियुगी नारायण मिश्र 30 वर्ष निवासी सिंगही थाना सदर देवरिया की घटनास्थल से पुलिस ने सदर भेजवाया जहाँ डॉक्टरों मौत होने की पुष्टि की।
वही बड़ेभाई सत्यप्रकाश मिश्रा की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया है एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
वही रवि नारायण मिश्रा लैब टेक्नीशियन था।देवरिया में स्वयम का लैब आदि लगा कर अल्ट्रासाउंड आदि का कार्य करता था।अन्य दो मृतक उसके दोस्त थे।तीनो देवरिया जनपद से अपने घर से लगभग 10 बजे रवि की कार हुंडई आई 20 कार से निकले की जीयनपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर जंगल के पास बगही डाँड़ पुल से 20 मीटर पहले आजमगढ़ दोहरीघाट मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर लगभग 10 फुट खाई में पलट गई ।मौके पर एक कि मौत हो गयी जबकि दो को सदर ले जाते समय रास्ते मे मौत हो गयी।सभी को पोस्टमार्टम के लिये पंचनामा बनाकर भेज दिया गया।मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था।माता मनोरमा देवी एव परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।और गांव में कोहराम मचा हुआ है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाछिंत अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे बरामदी 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस

Sun Apr 11 , 2021
वाछिंत अभियुक्त चढा पुलिस के हत्थे बरामदी 01 अदद अवैध तमंचा व कारतूस संवाददाता RK जायसवाल आजमगढ़ बिलरियागंज स्थानीय थाना बिलरियागंज 11.04.2021 को मय फोर्स के तहत तलाश वांछित/वारण्टी अपराधी रोकथाम जूर्म जरायम के दृष्टीगत देखभाल क्षेत्र, जांच भ्रमण अगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मौजूद थे कि मुखबिर खास सूचना […]

You May Like

advertisement