गोगा जी गौ, देश व धर्म के रक्षक : रामकुमार कश्यप

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 9416191877

श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति द्वारा 10 वां विशाल जाहरवीर गोगा जी जागरण आयोजित।

कुरुक्षेत्र, 28 अगस्त :
श्रीजाहरवीर गोगा जी सेवा समिति छोटा बाजार थानेसर द्वारा शनिवार रात श्री गीता धाम में 10 वां विशाल श्रीजाहरवीर गोगा जी जागरण एवं अखंड़ भंडारा आयोजित किया गया। इस जागरण का शुभारंभ इन्द्री के विधायक रामकुमार कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि किया। इसके अलावा जिला परिषद की उप चेयरपर्सन परमजीत कौर कश्यप, समाजसेविका तनुजा, पार्षद नितिन भारद्वाज, यूएचबीवीएन से सेवानिवृत्त निदेशक डीके माहेश्वरी, कुलदीप शर्मा गोल्डी, सतीश माथुर, गोपाल अंजान भुर्जी, अनिल भटनागर, ओमपाल कश्यप, रामकेश, सुरेश माथुर और अजय कश्यप ने बतौर विशिष्ट अतिथि ज्योति प्रचंड की।वहीं, बी.पी.एस.ओ.परिवार, रविनाथ,समाज सेवी पवन सिंगला, जगदीश सलूजा, मनोहर लाल मुखी, अंबाला शहर से बृजलाल भटनागर व प्रदीप भटनागर ने चादर की रस्म में हिस्सा लिया।कार्यक्रम में टीवी कलाकार अवतार सिंह-बलकार सिंह (उगाला वाले), सुशील ठाकुर(करनाल) आदि गायकों ने अपने परंपरागत वाद्य यंत्रों के साथ रातभर जाहरवीर गोगा का यशोगान करते हुए कईं भजन सुनाए। ओ राणे भक्तों के लिए तैन्ने आणा होगा….. आ गया बाबा राणे तेरा सावन महीना, तरह-तरह के फूल खिल रहे फु लवारी में……, आ गया मेला बागड़ वाले का…. और गोरख बाबा जग में निराला तेरा नाम है…… पर श्रद्धालु मस्ती में झूम उठे। जागरण के बीच में नीले घोड़े पर सवार जाहरवीर गोगा जी की सवारी निकाली गई। सभी भक्तों को खिलौने और उपहार भी बांटे गए।आयोजकों ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह प्रदान किया। मुख्यातिथि रामकुमार कश्यप ने कहा कि गोगा जी गुरु गोरक्षनाथ के परम शिष्य, भगवान सोमनाथ के उपासक, गौ, देश व धर्म की रक्षा करते थे। इनकी पूजा से मनुष्य के सभी मनोरथ पूर्ण होते हैं। भारतवर्ष में शायद ही कोई ऐसा नगर एवं गांव होगा, जहां गोगा माड़ी न हो। भारतीय जनमानस में जाहरवीर गोगाजी के प्रति अटूट विश्वास व आस्था है। मंच का संचालन जितेंद्र बंसल ने किया। गोगा जी जागरण के साथ-साथ विशाल भंडारा भी लगातार चलता रहा, जिसमें भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया। रविवार सुबह गोगा जी की आरती व प्रसाद वितरित हुआ। इस अवसर पर सुनील कुमार भटनागर जेई, सुनील सिल्लू, दर्शन लाल, अमर कश्यप, देवांशू, तुषार, जतिन और जयप्रकाश सहित लगभग 50 अन्य सेवादार शामिल रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

हरदोई: जिसने सुना बाद दौड़ दौड़ पड़ा नदी के ओर 

Sun Aug 28 , 2022
हरदोई: जिसने सुना बाद दौड़ दौड़ पड़ा नदी के ओर   नितिन द्विवेदी संवाददाता हरदोई।गर्रा नदी में किसानों से भरी ट्रक ट्राली गिरने की सूचना से पूरा बेगराजपुर गांव काम छोड़कर पैदल घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा इस कारण घटनास्थल पर खींच पुकार मच गई। अफरातफरी और दुख भरे माहौल मैं […]

You May Like

advertisement