मेथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे को सावधानी पूर्वक मनाया गया

जिला बलिया….

मेथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे को सावधानी पूर्वक मनाया गया

रिपोर्ट विवेक कुमार पटेल के रिपोर्ट

स्थान:- बलिया उत्तर प्रदेश

मोबाइल नंबर .8355002336

बलिया। बिशुनीपुर स्थित मेथोडिस्ट चर्च में गुड फ्राइडे के पावन पर्व पर फादर लाँरेन्स एल आर लेलीनेथूय के निर्देश पर सिस्टर सत्या लाँरेन्सलाल ने पर्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया कि क्रुस पर चढते हुए प्रभुयीशू ने हम लोगों के लिए ईश्वर से प्रार्थना कीकि ऐ पालने वाले ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे,ये नादान है इन्हें क्षमा कर दे ।इस अवसर पर उन्होंने सात बचन दिया । उन बचनों में कहा कि जिनके मन शुद्ध होते वे ही परमेश्वर का दर्शन पा सकते।जो दया करते है उन पर दया की जायेगी। वो मसीही निश्चित ही हमारे साथ स्वर्ग में रहेग जो हमारा शोक मनाते है।कहा कि आप अगर परमेश्वर से प्रेम करने वाले बन जायेंगे तो आप के सारे पाप माफ करते स्वर्ग लोक के अधिकारी बना दिये जाये।क्योंकि हमारा प्रभुयीशू सारी दुनिया को आपसी भाई चारे और सदभाव का संदेश देते है हमे उनके बताये हुए रास्ते पर चलकर सभी को प्यार सत्कार बाटना होगा क्योंकि हम सभी उसी परमेश्वर की संतान हैं ।इस अवसर पर प्रमुख प्रचारक सुनील दया दीन ने सातो बचनों को बताया और प्रार्थना की।प्रार्थना सभा में एमोन एण्डूज,अमन प्रकाश, आरके मण्डल,आशीष मैथ्यू, अनुराग लारेन्स लाल,सवन मण्डल, गोलोरी एण्डूज आदि मसीही समाज लोग मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

विद्युत तारों से गिरी चिंगारी, गेहूं की फसल जलकर हुई राख

Fri Apr 2 , 2021
विद्युत तारों से गिरी चिंगारी, गेहूं की फसल बर्बादगम्भीरपुर/आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रामपुर अंदोई व पड़ोसी गांव बासुदेवपुर के सिवान में शुक्रवार को दिन में विद्युत तारों से गिरी चिंगारी के चलते कई किसानों के गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू […]

You May Like

advertisement