उतराखंड: वॉल्वो में सफर के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर, अब दून से दिल्ली के लिए नॉनस्टॉप वॉल्वो!

देहरादून:  उच्च श्रेणी व कम समय में सफर तय करने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए रोडवेज की ओर से देहरादून से दिल्ली के लिए शुक्रवार से सभी वाल्वो बस सेवा नानस्टाप कर दी गई हैं। अब रोजाना सुबह पांच बजे से रात पौने 12 बजे तक 15 वाल्वो संचालित की जाएंगी। यह बसें चार घंटे में दून से दिल्ली की दूरी तय करेंगी। गत अक्टूबर से रोडवेज ने देहरादून-दिल्ली के बीच पांच नानस्टाप वाल्वो का ट्रायल रन शुरू किया था। इन बसों में ट्रेन से भी कम समय लग रहा है। सामान्य तौर पर बस में दिल्ली तक के सफर के छह से सात घंटे लगते हैं। चूंकि, नानस्टाप वाल्वो एक्सप्रेस-वे होकर जाएगी, लिहाजा इनके किराये में भी वृद्धि की गई है। अभी तक इनका किराया 772 रुपये था, जो अब 799 रुपये होगा।

रोडवेज के डीलक्स डिपो के सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि अभी तक दिल्ली के लिए 23 वाल्वो संचालित की जा रही थी, जिसमें पांच नानस्टाप के तहत चल रही थी। इसके अलावा दो बसें दून-दिल्ली-गुरुग्राम चल रहीं। अब बसों की संख्या कम कर दी गई है। दिल्ली के लिए अब 15 वाल्वो चलेंगी, जबकि शेष दो गुरुग्राम के लिए चलती रहेंगी। दिल्ली की सभी वाल्वो नान स्टाप व गुरुग्राम वाली दोनों बसें वाया रुड़की-मुजफ्फरनगर से मेरठ-गाजियाबाद होकर संचालित होती रहेंगी। नानस्टाप वाल्वो बस सेवा रुड़की, मुजफ्फरनगर, मेरठ बाइपास होकर एक्सप्रेस वे से दिल्ली आइएसबीटी पहुंचेगी। सहायक महाप्रबंधक केपी सिंह ने बताया कि पहले नानस्टाप वाल्वो का किराया नहीं बढ़ा था, क्योंकि किसान आंदोलन के कारण समस्त टोल प्लाजा बंद थे। अब सभी टोल प्लाजा खुल गए हैं, लिहाजा किराये में 27 रुपये प्रति यात्री की वृद्धि की गई है।

नानस्टाप वाल्वो की समय-सारणी

देहरादून से दिल्ली
सुबह पांच बजे, छह बजे, सात बजे, आठ बजे, नौ बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, दो बजे, शाम चार बजे, पांच बजे, छह बजे, रात साढ़े आठ बजे, साढ़े नौ बजे, 11 बजे और पौने 12 बजे।

दिल्ली से देहरादून

सुबह पांच बजे, छह बजे, नौ बजे, 10 बजे, 11 बजे, दोपहर 12 बजे, एक बजे, दो बजे, तीन बजे, शाम पांच बजे, छह बजे, रात आठ बजे, साढ़े 10 बजे, 11 बजे व 12 बजे।

दून-गुरुग्राम
सुबह 10 बजे व रात सवा 10 बजे।
गुरुग्राम-दिल्ली
सुबह साढ़े 10 बजे व रात साढ़े 10 बजे।

नानस्टाप वाल्वो में सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी का भी रोडवेज प्रबंधन ने ख्याल रखा है। यात्रियों की प्रसाधन की परेशानी को देखते हुए आते-जाते समय छपार टोल प्लाजा पर बस अधिकतम तीन से पांच मिनट के लिए रुकेगी। इसके साथ ही अगर रुड़की के किसी यात्री को चढऩा या उतरना हो तो बस रुड़की बाइपास मोड पर रुक सकती है, लेकिन यात्री से किराया दिल्ली-देहरादून का लिया जाएगा।

शताब्दी से पहले पहुंच रही वाल्वो

शताब्दी एक्सप्रेस दून से रोजाना शाम 4:50 बजे चलकर रात दस बजे दिल्ली पहुंचती है। वहीं, जनशताब्दी एक्सप्रेस रोज सुबह 5:10 बजे चलकर सुबह 11 बजे दिल्ली पहुंचती है। जबकि रोडवेज की नान स्टाप वाल्वो बस यह दूरी चार घंटे में तय कर रही है। यही नहीं, कुछ वाल्वो तो यह दूरी पौने चार घंटे में भी पूरी कर ले रहीं। रोडवेज प्रबंधन ने दोनों ट्रेनों के समय के आसपास वाल्वो का समय भी रखा है।

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अतरौलिया आज़मगढ़: जो बांटेगा दारु नोट, नहीं मिलेगा उसको वोट। एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक

Fri Feb 18 , 2022
जो बांटेगा दारु नोट, नहीं मिलेगा उसको वोट।एमपी मेमोरियल चिल्ड्रेन स्कूल के बच्चों ने रैली निकालकर मतदान के लिए किया जागरूक विवेक जायसवाल की रिपोर्टअतरौलिया आजमगढ़ बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर क्षेत्र के अतरौलिया पुरवा स्थित एमपी मेमोरियल चिल्ड्रन स्कूल के बच्चों ने शुक्रवार को मतदाता […]

You May Like

Breaking News

advertisement