कन्नौज:दीपावली पर लगने वाले मेले में बिकेंगे जिले के बने सामान

दीपावली पर लगने वाले मेले में बिकेंगे जिले के बने सामान

✍️संवाददाता प्रशांत त्रिवेदी
कन्नौज । छिबरामऊ के हीरालाल कॉलेज में होगा मेले का आयोजन
जिले में पहली बार सरकारी स्तर पर एक साथ तीन जगह दीपावली मेला लगाने के लिए नगर पालिका मैं जगह निश्चित कर ली गई है । जिसमें मेले का आयोजन किया जाएगा । मेले का उद्देश्य जिले में बने सामान के ही स्टॉल लगाए जाएंगे । हर सामान का स्टाल अलग अलग होगा मेले में मनोरंजन के लिए झूले लगेंगे । सांस्कृतिक प्रोग्राम भी आयोजन किया जाएगा । यह प्रोग्राम 3 दिन तक चलेगा । इस प्रोग्राम में मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली ,स्थानीय लोक गायन स्थानीय कौशल एवं कला प्रदर्शन के लिए कार्यक्रम होंगे । सूचना विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक मंच के साथ एलईडी स्क्रीन भी लगेगी । इसमें सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा । वही मेले मे covid-19 ध्यान रखा जाएगा । हेल्प डेस्क रहेगी और मास्ट सैनिटाइजर की व्यवस्था रखी जाएगी
। मेले में आने वालों को देखते हुए मास्क लगाने की अपेक्षा की गई है । वहीं मेले में सुरक्षा व्यवस्था की भी व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस निभाएगी । स्वास्थ्य महकमे की एंबुलेंस डॉक्टर भी स्टाल लगाकर मौजूद रहेंगे । नगर पालिका की जिम्मेदारी प्रशासन पेयजल सफाई व अन्य जरूरी की होगी । पार्किंग स्टाल निशुल्क होंगे। मेले का शुभारंभ स्थानीय प्रतिनिधि करेंगे । इस मेले का मुख्य उद्देश इसमें सड़क की पटरी पर व्यापार करने वाले ठेला व अन्य माध्यम से चलकर व्यापार करने वालों को एक छत के नीचे बाजार मिलेगा । बाजार में लोगों की भीड़ भी जिले में बने उत्पाद खूब हैं । इसमें मनोरंजक झूले लगेंगे । सांस्कृतिक कार्यक्रम पर कराने की भी तैयारी है । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि यह यह पीएम स्वानिधि योजना डूडा व अन्य सरकारी योजना लोन लेकर व्यापार करने वाले स्वयं सहायता समूह को निशुल्क स्टाल उपलब्ध कराया जाएगा । मेला देखने वाला खरीददारी के लिए आने वालों के पार्किंग की व्यवस्था निशुल्क होगी । गजेंद्र कुमार ने बताया मेला 28 को तीनों जगह शुरू हो जाएगा । समापन 3 नवंबर को होना है । मेले में बिक्री होती है । तो समापन 4 नवंबर को होगा । वही तीनों नगर पालिका के अधिशासी अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी है ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

कन्नौज:सर्प के काटने से बुजुर्ग महिला हुई घायल , भर्ती

Wed Oct 27 , 2021
सर्प के काटने से बुजुर्ग महिला हुई घायल , भर्ती ✍️संवाददाता प्रशांत त्रिवेदीकन्नौज। जनपद के पचोर गांव निवासी कांति पत्नी बिशनदयाल उम्र 60 वर्ष बाथरूम में नहाने के लिए के लिए गई थी । वही पहले से मौजूद सांप नाली में बैठा हुआ था । खटपट की आवाज सुनकर वह […]

You May Like

advertisement