गूँज वेल्फेयर क्लब ने आयोजित किया दूसरा वैक्सीन शिविर 190 लोगो ने लगवाई वैक्सीन

हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
दूरभाष – 94161-91877

कुरुक्षेत्र 2, जुलाई :- गूँज वेल्फेयर क्लब व एन. एस. एस. डी. ए. वी. कॉलेज, पिहोवा ने दूसरा वैक्सीनेशन शिविर लगाया । संस्था के प्रदेशउपाध्यक्ष जगतार सिंह ने बताया कि संस्था द्वारा यह दूसरा वेक्सीनेशन शिविर पिहोवा के गांव जुरासी कलां मे सियाना सैंदां अस्पताल के सौजन्य से लगाया गया है जिसका नेतृत्व डॉ. नवदीप, ए. ऐन. एम. शीला , आशा वर्कर रानी, ऑपरेटर सोहन जी ने किया । इस शिविर में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों का टीकाकरण किया गया। इस शिविर में एन एस एस प्रभारी प्रो. मनोज कुमार ने अहम भूमिका निभाई व आम ज़न को वैक्सीन के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रजत कुमार पांचाल ने कहा कि कोविड-19 हिदायतों की पालन करने एवं वैक्सिनेशन करवाने से ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम संभव है। कोरोना की दोनों वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित एवं प्रभावी है। ऐसे में सभी नागरिकों को टीकाकरण के लिए स्वेच्छा से आगे आना चाहिए। उन्होंने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए हमें न केवल खुद सावधानी बरतनी है ! बाकी लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना है । संस्था के प्रदेशअध्यक्ष मनप्रीत, प्रदेश सचिव मोहित नरवाल, राष्ट्रीय खेल सचिव आशीष, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक चौधरी, पंवार व अन्य सदस्य अपने अपने क्षेत्र मे वैक्सीन के प्रति जागरूक कर रहे है । प्रदेश उपाध्यक्ष जगतार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि, इस शिविर मे 190 लोगो ने वैक्सीन लगवाई पहले कैम्प मे 200 लोगो ने वैक्सीन लगवाई थी । इस अवसर पर राज्य मीडिया प्रभारी आदित्य बहल, महादेव ग्रुप से सौरभ नरवाल, शाम सैनी, रितिक नरवाल, अनीश नरवाल, गुरनाम सिंह, रोहित, मनीष, एन एस एस स्वयंसेवक तनु, प्रतिभा, ज्योति, जसविंदर, बलवींदर, मुस्कान, आकांक्षा व अन्य सदस्य मौजूद थे ।
शिवर मे जरासी कला निवासी वैक्सीन टीका लगवाते हुए ।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

केयू स्नातक ( दूरवर्ती व प्राइवेट ) अंतिम वर्ष की सभी परीक्षाएं 22 जुलाई से

Sat Jul 3 , 2021
हरियाणा संपादक – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 94161-91877 बी.ए./बी.एस.सी./बी.कॉम अंतिम वर्ष की परीक्षाओं में इम्प्रूवमैंट व एडिशनल के विद्यार्थी भी योग्य।परीक्षा मोड का निर्णय एक सप्ताह पहले लिया जाएगा। कुरुक्षेत्र, 3 जुलाई :- कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा द्वारा कोविड-19 की चुनौतियों के बीच पुनः अहम् निर्णय […]

You May Like

advertisement