कोरोना काल में जन सेवा करने पर मिला मान-सम्मान

संवाददाता-विक्रम कुमार

कोरोना काल में प्रखंड के हर पंचायत में जाकर लोगों के प्रति अच्छी सेवा भावना को दर्शाने को लेकर शिक्षक संघ के प्रमंडलीय उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने फूलों का गुलदस्ता प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ताती को भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर वीरेंद्र सिंह ने कहा कि कोरोना काल के समय में प्रखंड विकास पदाधिकारी हर हमेशा जागरूकता अभियान में रहकर कोरोना वैक्सीन लोगों को लेने के लिए लोगों को प्रेरित करते रहे तथा कोरोना से बचने के लिए जो जरूरी मुद्दे थे उसे लोगों को समझाया। इनकी बात का ग्रामीण क्षेत्रों में काफी असर देखा गया और  लोगों ने इनकी बातों का पालन किया। कोरोना काल में इन्होंने रात दिन एक कर इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई ।मेडिकल टीम, जीविका टीम, आंगनवाड़ी टीम ,आशा टीम आदि सभी टीमों के साथ उन्होंने अपनी भागीदारी निभाई। सम्मानित होने के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार ताती ने काफी आभार व्यक्त  करने के बाद कहा कि कोरोनावायरस बड़ी मुद्दा था ,जिसे मिटाने में हमारे साथी भी सहयोगी के रुप में सहयोग करते रहे। हमारे सहयोगियों में चिकित्सा प्रभारी डा अशोक कुमार सिंह, बीसीएम उमेश पंडित, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मीरा कुमारी आदि हैं।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बिहार:अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाके में टीकाकरण के प्रति लोगों में अलख जगा रही है आशा कार्यकर्ता निशा

Fri Jul 23 , 2021
शुरूआती विरोध के बाद टीकाकरण के महत्व को समझने लगी हैं ग्रामीण अल्पसंख्यक महिलाएं टीकाकरण के प्रति महिलाओं के उत्साह को देखते हुए परिवार के पुरुष सदस्य भी लगाने लगे हैं टीका अररिया संवाददाता परिवार व समाज की खुशहाली व विकास में महिलाओं की भागीदारी शुरू से ही महत्वपूर्ण रही […]

You May Like

Breaking News

advertisement