वाराणसी :100 करोड़ कोरोनावायरस इन लगाने का लक्ष्य पूरा किया सरकार ने

पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव

सरकार प्रतिदिन कोविड टीकाकरण में नए कीर्तिमान बना रही है। इसी क्रम में गुरुवार को 100 करोड़वां डोज लगाने का गौरव प्राप्त किया गया। इस अवसर पर दुर्गाकुंड शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से हस्ताक्षर अभियान चला।भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) बीएल संतोष ने ‘थैंक यू इंडिया’ लिखते हुए इसकी शुरुआत की।

उन्होने कहा कोरोना के खिलाफ टीकाकरण ³महाअभियान में एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर लिया है। इसके लिए मैं दुर्गाकुंड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर चिकित्सक एवं अन्य चिकित्सकर्मियों को धन्यवाद देने के लिए उपस्थित हूँ। राज्यमंत्री (स्व. प्र.) डॉ नीलकंठ तिवारी ने कहा कि 100 करोड़ टीके लगने पर अपने देश एवं इस कार्य में लगे चिकित्सा कर्मियों सहित अन्य सहयोगियों पर गर्व है। इस मौके डॉ वीबी सिंह, डॉ सारिका राय, डॉ क्षिप्रा तिवारी, डॉ एसके सिंह, डॉ आरसी सिंह, रमाकांत त्रिपाठी, चेतन श्रीवास्तव, आरती देवी, अनिल कुमार गुप्ता, नीलम मौर्य, सुदामा देवी सहित अन्य चिकित्सा कर्मियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। इस दौरान भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, डीएचईआईओ हरिवंश यादव, सहायक मलेरिया अधिकारी केके राय सहित अन्य मौजूद थे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

वाराणसी :पुलिस की त्वरित कार्रवाई की वजह से बची युवती की जान

Fri Oct 22 , 2021
पूर्वांचल ब्यूरो /अनुपम श्रीवास्तव लालपुर-पांडेयपुर पुलिस की सक्रियता से गुरुवार को एक युवती की जान बच गई। हुकुलगंज की युवती पिता की डांट से नाराज होकर घर से निकली और कैंट स्टेशन पर जाकर गुमशुम बैठी थी।इधर गुमशुदगी दर्ज करने के बाद पुलिस ने उसकी तस्वीर व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल […]

You May Like

advertisement