एम.एस.पी. गारंटी कानून बनाने का वादा पूरा करे सरकार- भाकियू (स्वराज)

एम.एस.पी. गारंटी कानून बनाने का वादा पूरा करे सरकार- भाकियू (स्वराज)

✍️ गुरसहायगंज संवाददाता सिद्धार्थ गुप्ता
कन्नौज। भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के राष्ट्रीय आवाहन पर वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नीरज दुबे के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष (युवा मोर्चा) पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं के साथ तहसील तिर्वा पहुंच आंशिक धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदया को संबोधित 11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी गरिमा सिंह को दिया। मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन (स्वराज) के जिला अध्यक्ष (युवा मोर्चा) पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पांडे के निर्देशानुसार आंशिक धरना प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित11 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उप जिलाधिकारी गरिमा सिंह को सौंपा जिसमें उन्होंने एम.एस.पी. गारंटी कानून बनाने, किसान आयोग के गठन, आवारा गोवंश द्वारा फसल बर्बादी का मुआवजा तय करने, राशन प्रक्रिया को पूर्व की भांति सुचारु रखने, उत्तर प्रदेश के 48 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने, जनपद कन्नौज के समस्त सहकारी समितियों पर आई व वितरित खाद का विवरण सार्वजनिक करने, तालग्राम ब्लाक की ग्राम पंचायत सकरवारा-बगुलिहाई में सामुदायिक शौचालय पर केयरटेकर के पद पर हुए अवैध व अनैतिक चयन को निष्कासित एवं पात्र को नियुक्त करने, जनपद में जर्जर व कमजोर विद्युत तारों की जांच कर बदलवाने जैसी अन्य 11 सूत्रीय मांगे ज्ञापन के माध्यम से महामहिम के समक्ष रखी।
इस दौरान ब्लॉक उपाध्यक्ष तालग्राम (युवा मोर्चा) योगेंद्र राजपूत, नगर संगठन मंत्री गुरसहायगंज (युवा मोर्चा) संदीप सिंह, ब्लॉक मंत्री तालग्राम (युवा मोर्चा) संजेश कुमार राजपूत, ब्लॉक सचिव तालग्राम (युवा मोर्चा) अमरजीत राजपूत, ज्ञानेंद्र सिंह राठौर, रिंकू कुमार, दीपक सिंह यादव, मनमोहन पटेल सहित दर्जनों युवा मौजूद रहे।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएचसी तिर्वा में नियमित टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संम्पन्न

Tue Aug 30 , 2022
सीएचसी तिर्वा में नियमित टीकाकरण को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण संम्पन्न*बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण बेहतर उपाय: सुभाष चन्द्र* ✍️ दिव्या बाजपेईकन्नौज । ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस के बेहतर संचालन एवं नियमित टीकाकरण को लेकर ब्लाक उमर्दा के स्वास्थ्य केन्द्रों में तैनात एएनएम का एक दिवसीय प्रशिक्षण मंगलवार को […]

You May Like

advertisement