उत्तराखंड:व्यापारियों का दर्द, “अब तो राहत दे दो सरकार”


प्रभारी संपादक उत्तराखंड
साग़र मलिक
*इन दुकानों को खोलने की मांग,
*इलेक्ट्रिशियन*प्लबर रिपेयरिंगइलेक्ट्रॉनिकइलेक्ट्रिकल*मोबाइल रिपेयरिंग
एक माह से बंद दुकानें व्यापारी बोले रोजी रोटी का संकट।
कोरोना संकमण की रफ्तार में पिछले कुछ दिनों से कमी आई हैं, कोविड कर्फ्यू का असर अब कोरोना केस में भी दिखने लगा है। ऐसे में राशन के अलावा जरूरी कामों के लिए भी अब लोग सरकार से थोड़ा छूट देने की मांग करने लगे हैं,खासकर ऐसे जरूरी काम जो घर पर आइसोलेट रहने या वर्क, फ्रॉम होम के लिए जरूरी है। इसमे मोबाइल से लेकर गर्मी के दौरान जरूरी सामान शामिल है। व्यापारियों की मांग है की सरकार को कम से कम अल्टरनेट दिन या शिफ्ट के हिसाब से कुछ दुकानों को खोलने की छूट देनी चाहिए, कोरोना के केस भले ही कम हो रहे हो। लेकिन राज्य सरकार अभी बाजार को किसी तरह की छूट देने के मूड में नही है। उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल का कहना है कि जब तक केस हजारों से सैकड़ों में नही आ जाते तब तक बाजार को किसी तरह की छूट देना सही नही है। हालांकि उन्होंने अबकी बार कर्फ्यू में दी जा रही ढील के समय को थोड़ा परिवर्तन करने की बात जरूर कही है। लेकिन किसी तरह की छूट देने से इंकार किया है।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अयोध्या:कुमारगंज पुलिस की एक पक्षीय कार्यवाही से भडका सवर्ण आर्मी

Mon May 24 , 2021
समाज सेवी हरि ओम तिवारी का एलान लाकडाउन के पश्चात कुमार गंज थाने का होगा घेराव।  ब्यूरो अयोध्या। थाना क्षेत्र के केशवपुर चिलबिली निवासी चतुर्भुज तिवारी की पत्नी का कोरोना संक्रमित बीमारी से लगभग 20दिन पूर्व देहांत हो गया। पत्नी की आकस्मिक मौत से उबर भी नही पाया था। कि […]

You May Like

Breaking News

advertisement