उत्तराखंड की शिक्षा व्यवस्था की पोल खोली सरकारी शिक्षक ने,

यहाँ अब बच्चे नहीं उगते …बंजर खेत..खण्डहर मकान ..

कल हमने धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया था … तीन बच्चों ने प्रवेश लिया ..तो सोचा आज साथियों के साथ पास के गाँवों में घूमघाम लिया जाय . ताकि पता तो चले कि बच्चे स्कूल क्यों नहीं आ रहे हैं,

दस वर्ष पहले यहाँ आया था … तब से ,जब भी समय मिलता है ,गाँवों में घूम आता हूँ …दस वर्ष पहले हमारे स्कूल में 165 विद्यार्थी थे …वर्ष दर वर्ष ..तमाम धूमधाम के बावजूद , संख्या घटती ही जा रही है … पिछले सत्र में 90 बच्चे थे , इस बार 65 हो सकते हैं I सबसे पास के गाँव का प्राथमिक स्कूल बंद हुए चार वर्ष हो गए , बाकी गाँवों में भी जल्दी ही बंद हो जायेंगे ,ऐसी उम्मीद है I

जिन गाँवों में कभी जीवन खिलखिलाता था , आँगन भरे रहते थे , खेतों –बगीचों में हरियाली हुआ करती थी ..वे अब बेजान –रूखे होते जा रहे हैं I जब भी जाता हूँ ,किसी एक और मकान में नया ताला लगा पाता हूँ … जिन मकानों में जंक लगे पुराने ताले हैं ,उनकी दीवारों की दरार चौड़ी होती नजर आती है , दरकती छत कुछ और नीचे खिसक जाती है I पिछले वर्ष पास के गाँव में एक मृत्यु हुई ,तो अर्थी को कन्धा देने के लिए कोई जवान मौजूद न था

मजे की बात यह है कि हर गाँव में ,हर बार ही एक नया शिलापट नजर आता है …जनप्रतिनिधि द्वारा किये गए विकास कार्य का इतिहास बताने के लिए … बेशुमार ग्राम –ब्लाक –जिला –राज्य –राष्ट्रीय विकास योजनाओं के बावजूद गाँव खंडहर कैसे हो गए …कोई नहीं जानता … वार्ड से लेकर ब्लाक –जनपद – विधानसभा –संसद तक एकमात्र जुझारू संघर्षशील –ईमानदार – विकास के लिए समर्पित जनप्रतिनिधियों की भरी पूरी फ़ौज होने के बाद भी अगर खेत-खलिहान उजड़ रहे हैं ,तो इसका कारण किसी को नहीं पता I किसी को नहीं पता अंतिम आदमी के विकास के लिए चौबीस घंटे काम करने वाले ईमानदार कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों के होने के बावजूद गाँव का अंतिम व्यक्ति कब कैसे और क्यों गाँव छोड़ गया ?

मैं अक्सर स्कूल में अपने साथियों को कहता हूँ कि ढाई –तीन वर्ष बाद जब मैं रिटायर होऊंगा तो मेरी विदाई के लिए शाल खरीदते समय आठ दस ताले भी खरीद लेना …स्कूल बंद करते समय लगाने के लिए …और अपने रिटायर होने के लिए कोई और विभाग तलाश कर लेना I इस बात पर अगर किसी को हँसी आती है, तो समझ लीजिये कि हंसने वाला दुनिया का सबसे क्रूर इंसान है…

कहानियों में पढ़ा था कि किसी समय राजा लोग अपने राज्य की जनता का हाल जानने के लिए वेश बदल कर घूमा करते थे … हाल जानते ही वेश त्याग कर अपने असली रूप में आ जाते थे I अब अगर लोकतंत्र के राजा वेश बदल कर इन गाँवों में आयें ,तो यकीन करिए वे जिन्दगी भर अपना असली चेहरा खुद भी देखना पसंद नहीं करेंगे …..देखते ही आईने दरक जायेंगे .. शीशे चटख जायेंगे ….

( शेष ..अगले वर्ष धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाने के बाद )

Read Article

Share Post

uttarakhand reporter

साग़र मलिक उतराखंड प्रभारी(वी वी न्यूज़)

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

पशु पंक्षी को मार कर घर ,वस्त्र अलंकार साज - सज्जा में प्रयोग न करें : सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान अध्यक्षा डॉ. शुक्ला

Sat Apr 23 , 2022
सेंट्रल डेस्क – वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।दूरभाष – 9416191877 प्रयागराज :- प्रयागराज में विश्व पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में सामाजिक सेवा एवं शोध संस्थान के सदस्यों ने यह करबद्ध निवेदन किया कि हम अपने ड्राइंग रूम में पंक्षियों को मारकर उनके पंखों को सजावट का सामान बनाते हैं और रखते […]

You May Like

advertisement