सरकार के स्वच्छ भारत मिशन की उड़ रही है धज्जियां प्राथमिक विद्यालय में गंदगी का अंबार ।

प्रधानाध्यापक ने प्रधान के सिर फोड़ा ठीकरा
सफाई कर्मी हाजिरी लगाकर रहता है गायब।

सगड़ी आजमगढ़।
गांव की सरकार की की अनदेखी के चलते कूड़े और गंदगी के अंबार के बीच सैकड़ों बच्चे पढ़ने को विवश है। जिससे उनमें संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है लेकिन इसके प्रति जिम्मेदार लो तनिक भी संवेदनशील नहीं है। प्रधानाध्यापक रामप्यारे राम से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शौचालय की स्वच्छता साफ-सफाई बाउंड्री के लिए ग्राम प्रधान को बीते 20 दिसंबर को लिखित रूप से सूचना दी गई और मौखिक रूप से कहा भी गया लेकिन ग्राम प्रधान और सेक्रेटरी ने विद्यालय की साफ सफाई और विकास के लिए बजट न होने की बात कहते हुए बातों को अनसुना कर दिया। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी भी सिर्फ प्रधान के घर हाजिर लगाकर गायब रहता है।

विद्यालय में कुछ 114 बच्चे रजिस्टर्ड है मौके पर 30% बच्चे विद्यालय में मौजूद रहे।
कुल 6 अध्यापक कार्यरत है।
फाइल ही कोरोनावायरस के बीच विद्यालय में साफ सफाई के प्रति जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विभाग को तत्काल कठोर कदम उठाना चाहिए।

Read Article

Share Post

VVNEWS वैशवारा

Leave a Reply

Please rate

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जल ही जीवन है किनारे पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करती हैं लेकिन जल विभाग के अधिकारी इस नारे पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैं

Tue Mar 30 , 2021
जल ही जीवन है किनारे पर सरकार करोड़ों रुपए खर्च करने का दावा करती हैं लेकिन जल विभाग के अधिकारी इस नारे पर पलीता लगाते नजर आ रहे हैंरुड़की से अरसद खानजिसका उदाहरण मंगलौर कस्बे में देखने को मिल जाएगा पिछले 3 महीने से टेस्टिंग के नाम पर रोजाना लाखों […]

You May Like

advertisement