वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक।
देशभर में प्राकृतिक कृषि पद्धति का दायरा बढ़ाने के लिए विशेष प्रयत्न करने की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रेरणा दी।
दिल्ली : राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से शुभेच्छा मुलाकात कर उन्हें अभिनन्दन दिया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान प्राकृतिक कृषि पद्धति का दायरा देशभर में बढ़ाने पर बल दिया। देश के किसानों की आय में बढ़ोतरी हो, भूमि पुन: उपजाऊ बने, पर्यावरण और लोगों का स्वास्थ्य सुधरे, इसके लिए प्राकृतिक कृषि अनिवार्य है। गुजरात के साथ ही हरियाणा और देश के अन्य राज्यों में भी प्राकृतिक कृषि का दायरा बढ़ाने के लिए विशेष प्रयत्न करने की आवश्यकता है। इसके लिए उन्होंने राज्यपाल आचार्य देवव्रत को मार्गदर्शन दिया।
राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गुजरात में प्राकृतिक खेती की वर्तमान स्थिति से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह को विस्तृत जानकारी देकर अवगत करवाया।